Vaibhav Suryavanshi: 28 अप्रैल को वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले की धमक से सभी को दीवाना बना लिया. महज 14 साल के इस बल्लेबाज ने क्रिस गेल की सबसे तेज सेंचुरी के रिकॉर्ड को भी खतरे में डाल दिया था. चारो तरफ तारीफों की बौछार हो गई, लेकिन इस बीच शुभमन गिल ने ऐसा कुछ कहा जिससे अजय जडेजा भड़क उठे. उन्होंने गिल को टारगेट करते हुए सनसनीखेज बयान दे दिया. वैभव को गुजरात के खिलाफ सेंचुरी ठोकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था.
क्या बोले थे शुभमन गिल?
वैभव के शतक के दम पर राजस्थान की टीम ने 206 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. राजस्थान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और वैभव जीत के नायक साबित हुए. गिल ने मैच के बाद वैभव को लेकर कहा था, ‘यह उसका दिन था. उसकी बल्लेबाजी जबरदस्त थी और उसने इसका पूरा फायदा उठाया.’ उनके इस बयान पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा खिलाफ दिखे.
जडेजा ने लगाई क्लास
स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद के प्रसारण के दौरान जडेजा ने स्पष्ट रूप से गिल के बयान को टारगेट किया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘एक 14 वर्षीय व्यक्ति को खुद पर इतना विश्वास है. फिर यह कहना कि यह सिर्फ एक भाग्यशाली दिन था? यह उस पारी का पर्याप्त क्रेडिट नहीं है.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सूर्यवंशी की प्रतिभा कहीं अधिक प्रशंसा की हकदार थी, खासकर उम्र और दबाव को देखते हुए.
ये भी पढ़ें… INDW vs SAW: प्रतिका का बल्ला.. स्नेह की फिरकी, लंका में बजा भारत का डंका, अफ्रीका को रौंदा
वैभव ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
वैभव ने सिर्फ शतक नहीं ठोका बल्कि गुच्छों में रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए. 14 साल के बल्लेबाज ने पारी में 11 छक्कों और 7 चौकों की बदौलत 101 रन ठोके. उन्होंने इस पारी के लिए महज 38 गेंदे खर्च की. वैभव टी20 इतिहास में महज 35 गेंद में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय हैं. आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी के मामले में उनका नाम दूसरे नंबर पर दर्ज हो चुका है. पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2013 में 30 गेंद में शतक ठोका था.
aaj ka vrishabh rashifal 20 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज इस भगवान की करें आराधना, बिगड़े काम बनेंगे, जीवन में लौटेगी खुशहाली
Last Updated:December 20, 2025, 00:26 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन सावधान…

