इंग्लैंड में सिर्फ इंडियन टीम की जीत के ही चर्चे नहीं हैं बल्कि भारत के युवा भी तहलका मचा रहे हैं. एक तरफ भारत की अंडर-19 यूथ टीम ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के छक्के छुड़ा दिए. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चे वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारियों के देखने को मिले. लेकिन इस चकाचौंध ने उस शतकवीर को फीका कर दिया जिसने मुंबई की इमर्जिंग टीम में गदर काट दिया है. इस बल्लेबाज ने एक के बाद एक तीन शतकीय पारियां खेल दी हैं.
बड़ा भाई हुआ ड्रॉप
हम बात कर रहे हैं युवा मुशीर खान की, जिन्होंने शतकों की हैट्रिक ठोक डाली है. मुशीर खान इंग्लैंड टूर पर गई मुंबई की इमर्जिंग टीम का हिस्सा हैं. मुशीर खान टीम इंडिया के युवा स्टार सरफराज के छोटे भाई हैं. सरफराज खान को इंग्लैंड टूर से ड्रॉप किया गया था. वहीं, दूसरी तरफ मुशीर खान ने एक कार एक्सीडेंट में गर्दन की चोट के बाद धांसू कमबैक कर तहलका मचा दिया है.
लगाई शतकों की हैट्रिक
मुशीर खान ने शतकों की हैट्रिक लगा दी है. उन्होंने पहले दो मैचों में शानदार शतकीय पारी खेली. इसके बाद अब तीसरे मुकाबले में भी बल्ले की धमक दिखा दी है. उन्होंने लॉफबोरो यूसीसीई टीम के खिलाफ 116 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्का की मदद से 102 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: बुमराह से तेज रफ्तार… स्विंग में खतरनाक धार, इंग्लैंड में सालों बाद लौटेगा खूंखार गेंदबाज, लॉर्ड्स में होगी ‘महाजंग’
वैभव ने भी काटा गदर
दूसरी तरफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाते नजर आए. वैभव ने पहले 31 गेंद में 86 रन की पारी खेली. इसके बाद 146 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. भारत के इंग्लैंड दौरे के बीच ये युवा खिलाड़ी खूब सुर्खियां बटोरते दिख रहे हैं. हालांकि, चौथे यूथ वनडे में वैभव 33 रन ही बनाने में कामयाब रहे.