Uttar Pradesh

वाहेगुरु ने जान बचा ली, वरना हम तो हिम्मत हार चुके थे… देखें लिफ्ट में फंसी महिला का Viral Video



विशाल झा/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर की हाई-राइज सोसाइटी में कुत्तों के हमले के बाद अब लिफ्ट फंसने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हाल- फिलहाल में गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी के एक टावर की लिफ्ट में बनी सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

दरअसल, तकनीकी खराबी के कारण एक टावर की लिफ्ट खराब हो गई और इसके चलते इसमें एक छोटा बच्चा और महिला काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रहे. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आठवी फ्लोर से सीधा यह लिफ्ट बेसमेंट में चली गई, तकनीकी खराबी होने के कारण लिफ्ट का पूरा सिस्टम बंद हो चुका था. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला छोटे बच्चों के साथ लिफ्ट से बाहर निकालने के लिए लगातार संघर्ष करती रही.

अलार्म बजाने की भी कोशिश की लेकिन, अलार्म भी नहीं चल रहा था. जब लिफ्ट बेसमेंट में जाकर गिरी तब वहां 15 मिनट तक फंसी रही इसके बाद अपने आप ग्राउंड फ्लोर पर आ गई और इसके बाद लिफ्ट का दरवाजा खुला.

महिला ने सुनाई अपनी आपबीतीNews 18 Local से बात करते हुए इस हादसे की शिकार सहमी हुई महिला गुरप्रीत कौर ने बताया कि उस दिन मैं अपने फ्लोर पर जा रही थी. पहले मैंने 8वें फ्लोर पर अपनी फ्रेंड को छोड़ा था. उसके बाद बहुत जोर से आवाज आयी, और लिफ्ट अचानक 8वीं मंजिल से बेसमेंट में चली गयी. तब दिल बहुत घबरा गया था. उस वक़्त मेरे साथ छोटा बच्चा भी था. उस दिन तो वाहेगुरु ने ही हमारी जान बचाई. इस हादसे का सबक लेते हुए मैं अब बच्चों को अकेले लिफ्ट में नहीं भेजूंगी. लिफ्ट में किसी भी तरीके की सिक्योरिटी नहीं है. निवासियों का यह भी आरोप है कि भारी मेंटेनेंस शुल्क लेने के बाद भी व्यवस्थाएं नहीं दिखती है.

गाजियाबाद में पहले भी हो चुके हैं लिफ्ट हादसे

अक्तूबर 2022 सोसायटी के टावर सी-16 में देर रात लिफ्ट गिरने से 12 साल की बच्ची आन्या घायल हो गई थी.

13 फरवरी 2023 – सोसायटी के टावर सी- 5 के 11वें तल पर लगी लिफ्ट की टाइल्स टूट गई थी.

12 सितंबर 2023 – सिद्धार्थ विहार स्थित गौड़ सिद्धार्थम सोसायटी में 32 मंजिला बी-टावर में 10 वीं मंजिल पर लिफ्ट अटक गई थी.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 22:10 IST



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Scroll to Top