वृषभ राशि वालों के लिए लाभदायक है आज का दिन, लव लाइफ में आ सकता है भूचाल, कर लें ये उपाय

admin

माधुरी संग शूट करना था रेप सीन, डर से थर्राया 'विलेन', 'कोई ऊंच-नीच...'

Last Updated:May 18, 2025, 04:30 ISTTaurus Rashi 18 May 2025: देश में तमाम लोग ज्योतिष पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं. ऐसे में उनका आने वाला समय कैसा रहेगा इसकी जानकारी के लिए लोग अपनी राशि के बारे में पढ़ते हैं और ग्रह-नक्षत्रों की चाल में जो गड़…और पढ़ेंX

वृषभ राशिफलवाराणसी: ग्रह-नक्षत्रों के चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 18 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और शुभ योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा धनु राशि में संचरण कर रहे है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से कि वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि रविवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभकारी होगा. आज आपके रुके हुए सारे काम पूरे होंगे. आज आपको परिवार का साथ भी मिलेगा और जो लोग लंबे समय से बीमारी से परेशान हैं आज उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी होगा.बिजनेस में होगा मुनाफावृषभ राशि के जातक जो बिजनेस करते हैं आज उन्हें अच्छा फायदा होने के आसार हैं खासकर उन्हें जो कपड़े, खेलकूद के सामान के काम से जुड़े हुए हैं. आज आप बिजनेस में उधार देने से बचें नहीं आपके पैसे फंस सकते हैं. वृषभ राशि के जो जातक नौकरी से जुड़े हैं उन्हें आज ऑफिस में अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल कर अपनी काबिलियत को साबित करना होगा. जो लोग निवेश करने की सोच रहे हैं उन्हें शेयर बाजार छोड़कर आज सरकारी स्कीम में पैसे निवेश करना चाहिए.लव लाइफ में आ सकता है भूचालआज वृषभ राशि वालों के लव लाइफ में उथल-पुथल की स्थिति बनी रहेगी. आज आपका पार्टनर से झगड़ा हो सकता है इसलिए आज आप अपने पार्टनर से कम बात करें और उसकी छोटी मोटी गलतियों को इग्नोर करें.करें ये उपायआज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 1 है. आज के दिन आप लाल कपड़े में सवा किलो गेहूं बांधकर उसे अपने सिर से आठ बार घुमाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें. इससे आप पर आने वाली सभी बालाएं दूर होंगी.
Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroवृषभ राशि के लिए लाभदायक है आज का दिन, लव लाइफ में आ सकता है भूचाल, जानें उपाय

Source link