Uttar Pradesh

वृन्दावन में राधाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन, राधा-रानी का 5256वां प्राकट्योत्सव भक्तिमय में मनाया गया

वृन्दावन में राधाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन, राधा-रानी का 5256वां प्राकट्योत्सव

वृन्दावन के भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में ब्रज की अधिष्ठात्री देवी एवं भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति श्रीमती राधा रानी का 5256वां प्राकट्योत्सव ‘राधाष्टमी’ भक्तिमय वातावरण में उल्लासपूर्वक मनाया गया. मंदिर परिसर को विविध प्रकार के पुष्पों का चयन कर बड़े ही मनोहारी रूप से सुसज्जित किया गया. इस अवसर पर श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र का धूप आरती, नवीन परिधान धारण, पुष्प बंगला, झूलन उत्सव, छप्पन भोग, महाभिषेक, पालकी उत्सव एवं भजन संध्या का दिव्य आयोजन किया गया.

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाए जाने वाले इस पर्व पर राधा रानी एवं वृन्दावन चंद्र का महाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ. पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, बूरा), विभिन्न फलों के रस, जड़ी-बूटियों एवं पुष्पों से महाभिषेक की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया. इस अवसर पर ठाकुरजी को नीले एवं श्वेत वर्ण के रेशमी परिधानों के साथ रजत कढ़ाई युक्त वस्त्रों से अलंकृत किया गया.

5256 वर्ष की हुईं लाडली राधा रानी वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष श्री चंचलापति दास ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमती राधा रानी का एक नाम भव व्याधि विनाशिनी है. जो भक्त उनके चरणों में पूर्ण समर्पण करता है, उन्हें राधा रानी भवसागर से पार लगाकर श्रीकृष्ण भक्ति प्रदान करती हैं एवं अपने निज धाम में आश्रय देती हैं. जीव प्रकृति के तीनों गुणों के वश होकर जन्म-मृत्यु के चक्र में फंसा रहता है. किन्तु राधा रानी अपने आश्रित भक्तों की माता की भांति रक्षा एवं पोषण करती हैं. उन्हें भक्ति मार्ग पर अग्रसर करती हैं. इस पावन अवसर पर हमें राधा रानी से निरंतर प्रार्थना करनी चाहिए कि वे हमें अपने चरणों की सेवा का अवसर प्रदान करें.

राधा रानी भगवान श्री कृष्ण से 4 वर्ष बड़ी थीं, कृष्ण से उम्र में इतने साल हैं बड़ी. कृष्ण और राधा पहली बार मिले थे, तो कृष्ण 8 वर्ष के थे और राधा 12 वर्ष की थीं. इस बार राधा रानी का 5256 साल की हुईं. राधा अष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पौराणिक कथा के अनुसार, जब राधा और कृष्ण का प्रेम हुआ, तब कृष्ण 8 वर्ष के और राधा 12 वर्ष की थीं. एक अन्य कथा के अनुसार, ब्रह्मवैवर्त पुराण में यह उल्लेख है कि राधा रानी कृष्ण से चार साल बड़ी थीं.

राधाष्टमी महोत्सव के दौरान हरिनाम संकीर्तन में भक्तों ने भावविभोर होकर सहभागिता की. मथुरा, आगरा, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, भरतपुर सहित विभिन्न नगरों से आए श्रद्धालुओं ने उत्सव में भाग लिया और दिव्य आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया.

You Missed

Government asks schools to identify obese students, appoint health ambassadors under POSHAN campaign
Top StoriesAug 31, 2025

सरकार ने पोषन अभियान के तहत विद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे मोटे बच्चों की पहचान करें और स्वास्थ्य प्रतिनिधियों को नियुक्त करें

सरकार ने विद्यालयों में खाना पकाने के लिए तेल की मात्रा को कम करने के लिए एक नया…

Scroll to Top