सौरव पाल/मथुरा: पूरे उत्तर भारत में बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहे है. खासकर यमुना नदी अपने रौद्र रूप में देश की राजधानी दिल्ली के लिए काल साबित हुई है. अब इसका असर धर्मनगरी मथुरा और वृंदावन में भी दिखने लगा है. यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रह है और अब यमुना का पानी शहर के अंदर भी आने लग है. वृंदावन के सभी घाट इस समय पानी से डूब गए है. साथ ही यमुना से सटा पूरा इलाका बाढ़ की चपेट में है और पानी अब सड़कों और घरों तक भी आने लगा है. जिस वजह से लोगों पलायन करना शुरू कर दिया है.वृंदावन के पानी घाट इलाके में 6 फुट से अधिक तक पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. जिस वजह से इलाके के रास्ते पानी से भर गए है. लोगों को बेहद दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. बाढ़ की इस त्रासदी में प्रशासन का कोई भी अधिकारी लोगों के बीच नहीं पहुंचा है. जिस वजह से कई लोग अभी भी इन इलाकों में फंसे हुए है. साथ ही कुछ लोग जैसे तैसे नावों के सहारे से अपने समान के साथ पलायन कर रह है. लेकिन अभी सड़कों लोग अपने-अपने मवेशियों के साथ फंसे हुए है और प्रशासन की लापरवाही से कई लोग बाढ़ में अपनी छतों पर रहने को मजबूर है.4 दिन बाद भी नहीं जागा प्रशासनस्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 4 दिन पहले से ही इलाकों में पानी आना शुरू हो चुका था लेकिन 4 दिन बाद भी प्रशासन की तरफ से फिलहाल किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं को गई है. कुछ लोग अपने घर पहले ही खाली कर के चले गए लेकिन अभी भी सैकड़ों लोग अपने मवेशियों के साथ फंसे हुए है. प्राइवेट नाव वाले हजारों रुपए मांग रहे है जो कई लोगों नही दे पा रहे है. जिस वजह से उन्हें छतों पर बिना खाने, पीने योग्य पानी और बिजली के बिना ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है..FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 21:41 IST
Source link
पुणे के नावले ब्रिज के पास ट्रक ने वाहनों को टक्कर मारी, आठ से अधिक लोग मारे गए, कई घायल हुए।
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नावले पुल के पास एक ट्रेलर के नियंत्रण से खो जाने के बाद कम से…

