वृंदावन जाने का है प्लान, तो यहां रुकने के लिए ये पांच जगहें हैं सबसे सस्ती

admin

comscore_image

Last Updated:May 12, 2025, 20:25 ISTअगर आप वृन्दावन घूमने आ रहे है और सस्ते रूम किराये पर लेना चाहते हैं, तो वृन्दावन में ये पाँच जगह सबसे सस्ती हैं. वृन्दावन की डोर मेटरी में 50 रूपये से लेकर 250 रूपये में AC रूम ले सकते हैं. वृन्दावन के फोगला आश्रम में मिलता है सबसे सस्ता रूम. 400 से लेकर 700 रूपये है रूम का किराया. खाने की अगर बात की जाए तो आप आश्रम के प्रांगण में ही बनी रसोई में खाने का आनंद भी ले सकते हैं. कम क़ीमत में आपको घर जैसा खाना यहां मिलता है. यहां की रसोई में आपको 60 रूपये से 120 रूपये तक की थाली परोसी जाती है. महाराजा धर्म शाला में भी आपको मिलेगा सबसे सस्ता रूम. यहां 500 रूपये 1000 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज किया जाता है. यह धर्मशाला वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग में स्थित है. 1000 रूपये में आपको दो बेड सेट कमरा मिल जायेगा. वृन्दावन की डोर मेटरी में आप 50 रूपये से लेकर 250 रूपये तक के AC रूम ले सकते हैं. इसे TFC के नाम से जाना जाता है. अगर आपको यहां खाने का आनंद उठाना है तो आपको यहां खाना मात्र 60 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज किया जाता है. TFC एक सरकारी बंगला है और ये स्थान सरकार के अधीन है. वृन्दावन स्थित श्री बालाजी आश्रम एक प्राचीन और एक फेमस आश्रम है. इस आश्रम में फ्री में योग, ध्यान और डिटॉक्स जैसे प्रोग्राम होते रहते हैं. इस आश्रम में बारे में लोगों का मानना है कि एक वॉलियंटर के रूप में काम करते हुए आसानी से फ्री में रुक सकते हैं. हालांकि, इस आश्रम में खाना खाने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं, क्योंकि यहां सिर्फ ठहरने की फ्री सुविधा है. वृन्दावन में फ्री में ठहरने के लिए आप किसी शांत जगह की तलाश में हैं, तो फिर आप श्री गोविंद धाम आश्रम जा सकते हैं. कहा जाता है कि यहां सबसे अधिक वृद्ध महिलाओं को ठहरने का मौका मिलता है. हालांकि, इस आश्रम को लेकर यह भी कहा जाता है कि यहां ठहरने के लिए आपको गार्डनिंग, साफ-सफाई आदि कार्यों में हिस्सा लेना होता है. इस वृन्दावन के आश्रम में ठहरने के लिए एक बेस्ट आश्रम है. इस आश्रम में ठहरने के साथ-साथ आप भजन में हिस्से में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा यहां आप अन्य धार्मिक कार्यक्रम में भी हिस्सा ले सकते हैं. कहा जाता है कि इस आश्रम में कई बार लंगर का भी आयोजन होता है. ऐसे में अगर आप वृन्दावन में जा रहे हैं तो यहां आप ठहर सकते हैं.homeuttar-pradeshवृंदावन जाने का है प्लान, तो यहां रुकने के लिए ये पांच जगहें हैं सबसे सस्ती

Source link