Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश: तीसरी कक्षा की छात्रा को अश्लील वीडियो और फोटो दिखाने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार



बदायूं. कक्षा तीसरी की छात्रा को अश्लील वीडियो और फोटो दिखाने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में बीएसए ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. शिक्षक की सेवाएं भी समाप्त करने की बात कही है. अगर स्कूल प्रबंधक कार्रवाई नहीं करता है तो स्कूल की मान्यता भी समाप्त की जाएगी.
बता दें कि बदायूं के कोतवाली सदर क्षेत्र में एक छात्रा को अश्लील फोटो वीडियो दिखाया गया था. जिसकी शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज किया था. सदर क्षेत्र सिटी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ अश्लीलता व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. प्रिंसिपल पर आरोप है कि कक्षा तीन की छात्रा को अपने कमरे में ‘बुलाकर उसने मोबाइल में अश्लील वीडियो व फोटो दिखाए. पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है.
सदर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक घटनाक्रम 15 सितंबर का है. शहर के सम्राट अशोक नगर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सर्वेश गुप्ता ने वहां पढ़ने वाली कक्षा तीन की छात्रा को अपने रूम में बुलाया. आरोप है कि यहां प्रिंसिपल ने छात्रा को अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो व तस्वीरें दिखाईं. छात्रा वहां से घर चली आई. परिवार वालों का कहना है कि छात्रा ने अब उन्हें इस मामले की जानकारी दी तो शनिवार सुबह वे तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे थे. जिसपर एफआईआर दर्ज की गई थी
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी प्रधानाचार्य सर्वेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा का कहना है प्रधानाचार्य की सेवाओं से हटाया जाएगा. अगर प्रबंधक कार्रवाई नहीं करता है तो स्कूल की मान्यता भी समाप्त कर दी जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 17:44 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि को फंसाएंगी ये हरकत, एक्सीडेंट का भी खतरा, बचाएगा सूर्य को अर्घ्य – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहने वाला है, लेकिन वाद-विवाद से बचने की…

Does Alex Vesia Have Children? He & Wife Expecting a Baby Together – Hollywood Life
HollywoodOct 27, 2025

अलेक्स वेसिया के बच्चे हैं क्या? वह और पत्नी मिलकर एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

अलेक्स वेसिया एक परिवार के पुरुष हैं पहले। जबकि एमएलबी खिलाड़ी अलेक्स वेसिया को लॉस एंजिल्स डोड्जर्स के…

Scroll to Top