लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर जिले के मुरार खेड़ा गांव के समीप पेड़ पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया. राहगीरों ने तेंदुआ का चहल कदमी करते हुए वीडियो कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल व्याप्त है. माना जा रहा है कि बरसात के मौसम में जंगल में पानी भर जाने के कारण वन्य जीव बाहर निकल आते हैं, जिस कारण तेंदुआ भी बाहर आकर पेड़ पर बैठ गया.जनपद में जहां एक और दुधवा नेशनल पार्क में बाघ और तेंदुआ की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. इस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.पेड़ पर देखा गया तेंदुआपहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के बीच दुधवा नेशनल पार्क में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है, जिस कारण वन्य जीव अब बाहर निकल आए हैं. वन विभाग द्वारा तेंदुआ और बाघ की निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. पलिया तहसील क्षेत्र के मुरार खेड़ा गांव के समीप तेंदुआ पेड़ पर चहलकदमी करते नजर आया.जनपद खीरी में लगातार बाघ व तेंदुआ का आतंक बढ़ता ही जा रहा है लगातार रिहायशी इलाकों में चहलकदमी भी देखी जा रही है जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है और ग्रामीण अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं. दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद राहगीरों में भी अब दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 13:59 IST
Lexus LM 350h Clocks Strong Growth As Demand Rises For Ultra-Luxury MPVs
Pune : Lexus, the luxury arm of Toyota, said its flagship luxury MPV, the LM 350h, recorded 40…
