Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो गया है, कोहरे की चादर से ढके कई जिले, अगले 24 घंटे में बढ़ेगी सर्दी

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर शुरू, कोहरे की चादर से ढके कई जिले

उत्तर प्रदेश में दिसंबर से पहले ही ठंड ने दस्तक दे दी है. कई जिलों में कोहरा छाने लगा है और तापमान तेजी से गिर रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यूपी में शीतलहर और तेज होगी, जबकि लखनऊ समेत कई शहरों में पारा और नीचे जाने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में दिसंबर से पहले ही ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. कोहरे के साथ यूपी के कई शहरों में शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी. इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ठंड बढ़ेगी.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में सुबह के समय प्रदेश के कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा नजर आएगा. पूर्वानुमान है कि शनिवार को वाराणसी, गाजियाबाद, शामली, मेरठ, कानपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, मथुरा और गाजीपुर समेत कई शहरों में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हो सकती है.

24 घंटे बाद बदलेगा लखनऊ का मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ में अगले 24 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पूर्वानुमान है कि 30 नवंबर को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. 1 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है. शनिवार (29 नवंबर) की बात करें तो आज लखनऊ में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ ही होगी.

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले 24 घंटों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. उधर, गाजियाबाद और नोएडा में भी सुबह की शुरुआत कोहरे से होगी, हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य रहेगा.

तीन दिन बाद और गिरेगा पारा

भय्यू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन दिनों में यूपी के कई जिलों में तापमान में थोड़ी कमी आएगी. अनुमान है कि तीन दिन बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. तापमान में कमी के साथ कोहरा और ठंड भी बढ़ेगी.

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 26, 2026

बिजनौर हनी ट्रैप कांड; सपा सभासद गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी और महिला आरोपी फरार, जानें प्रेमजाल और कौन

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र से हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज…

Scroll to Top