Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के इस ज़िले ने मारी बाजी, विकास योजनाओं की प्रगति में फिर आया अव्वल



रिपोर्ट – निखिल त्यागीसहारनपुर. उत्तर प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए अभूतपूर्व प्रयास कर रही है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर शासन द्वारा समस्त विकास कार्य किये जा रहे हैं. सभी विकास कार्यक्रमों के साथ ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की एक सूची नवंबर माह में जारी हुई. रैंकिंग के आधार पर जारी सूची में लगातार दूसरी बार जनपद सहारनपुर ने नम्बर एक स्थान प्राप्त किया.विकास योजनाओं में लगातार दूसरी बार सहारनपुर को पहला स्थान मिलने पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने खुशी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है.मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि समस्त विकास कार्यक्रमों के निर्धारित बिंदुओं पर जनपद स्तर पर की गई कार्रवाई व प्रगति के आधार के आंकलन के बाद जनपद को प्रथम स्थान मिला है. वहीं मंडल के जनपद शामली और मुजफ्फरनगर को 29वां तथा 12वां स्थान मिला है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, मनरेगा, ग्रामोद्योग रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि कार्यक्रमो में सहारनपुर जनपद ने ए श्रेणी प्राप्त की है.जिलाधिकारी ने दी कर्मचारियों को बधाईविकास योजनाओं में लगातार दूसरी बार सहारनपुर को पहला स्थान मिलने पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने खुशी जाहिर की. उन्होंने प्रदेश में जनपद का प्रथम स्थान आने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं की प्रगति की रैंकिंग में लगातार दूसरी बार पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाना हमारे लिए गर्व का विषय है. उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संचालित सभी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र लोगों तक पहुुंचाने के निर्देश दिए. जिससे भविष्य में भी जनपद का नाम प्रदेश की रैंकिंग में उच्च स्तर पर ही बना रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 09:49 IST



Source link

You Missed

Five die in week after consuming food at post-funeral feast in Chhattisgarh
Top StoriesOct 24, 2025

छत्तीसगढ़ में शव यात्रा के बाद आयोजित भोज में खाना खाने के एक सप्ताह बाद पांच लोगों की मौत हो गई।

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दुंगा गांव में एक शवयात्रा के बाद आयोजित भोज में कथित तौर…

Scroll to Top