Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश: एक ही शौचालय में 4 टॉयलेट सीट! सरकारी अधिकारियों ने स्वच्छ भारत मिशन का बनाया मज़ाक



रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल द्विवेदीबस्ती.उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अभी दो सीट वाले टॉयलेट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब यहां चार सीट वाला टॉयलेट भी सामने आ गया. ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर घर शौचालय, खुले में शौच मुक्त का जिला पंचायतीराज के अधिकारियों ने जमकर मजाक बना दिया है. धन्य है ऐसे विभाग के इंजीनियर जिन्होंने इतना बड़ा अविष्कार कर डाला. यही नहीं बस्ती में दर्जनों से अधिक स्थानों पर इस तरह के टॉयलेट सामने आए हैं, जहां दो-दो, चार-चार टॉयलेट पॉट एक साथ लगा दिए गए हैं. ऐसे पॉट को देख आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि आखिर किस मंशा के तहत पंचायती राज के अधिकारियों ने यह कारनामा कर दिखाया होगा.

मामला बस्ती जनपद मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रूधौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धंसा का है, जहां के सामुदायिक शौचालय का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. ऊपर दी गई तस्वीर देख आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि आखिर किस महान अविष्कारक और इंटेलीजेंट इंजीनियर ने यह कारनामा किया है. इसको देख लोग सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि यह टॉयलेट बनाया किस लिए गया है, शौच के लिए या फिर शौच करते हुए ग्रुप डिस्कशन के लिए. यह तो बस यहां के इंजीनियर, सचिव और प्रधान ही बता सकते हैं.

काम अधूरा, फंड निकला पूरा9 लाख 72 हजार रुपये की लागत से बने इस इज्जत घर में अभी भी काफी काम अधूरा पड़ा है लेकिन बजट के पूरे पैसे निकाल लिए गए हैं. ऊपर से एक ही टॉयलेट रूम में चार-चार टॉयलेट सीट भी लगा दी गई हैं.

माममे की होगी जांचबस्ती के सीडीओ राजेश प्रजापति ने इस बारे में बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में बच्चों के लिए 39 किड्स टॉयलेट बनाए गए हैं, जिसमें एक ही जगह दो-दो, चार-चार पॉट लगाए गए हैं लेकिन उसमें पॉट शीट छोटी लगनी थी. मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. अगर कोई कमी मिलती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, ToiletFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 14:11 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top