Ranji Trophy 2022 Controversy: भारतीय क्रिकेट जितना अपने खेल के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, उतना ही विवादों से गहरा नाता भी रहा है. भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2021-22 खेला जा रहा है. रणजी ट्रॉफी का ये सीजन विवाद से अछूता नहीं रहा है. इस विवाद में एक खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरी टीम फंस गई है.
खिलाड़ियों को सिर्फ 100 रुपये देने का आरोप
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का दूसरा क्वार्टरफाइनल मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई की टीम ने 725 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही मीडिया में एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई, जिसके बाद उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (Cricket Association of Uttarakhand) को सामने आकर सफाई देनी पड़ी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड की रणजी टीम (Uttarakhand Ranji team) के खिलाड़ियों को केवल 100 रुपये दैनिक भत्ता दिया जाता है. दरअसल न्यूज 9 लाइव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कागजों पर लाखों करोड़ों का खर्च दिखाने वाली उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों को सिर्फ 100 रूपये का दैनिक भत्ता देती है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और खिलाड़ियों के खाने-पीने के खर्च को सामने रखा है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
खिलाड़ियों के खाने पर खर्च हुए 1.74 करोड़
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, खिलाड़ियों के भोजन पर 1.74 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जबकि खिलाड़ियों के दिए दैनिक भत्ते पर कुल 49 लाख 58 हजार रुपये खर्च किए गए हैं. खिलाड़ियों के लिए केले खरीदने पर 35 लाख और पानी की बोतलों पर कुल 22 लाख का खर्चा बताया गया. इसके साथ ही कहा गया कि खिलाड़ियों के लिए 2021-22 में 1250 रूपये और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए 1500 रूपये दैनिक भत्ता निर्धारित है.
Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Equipped with state-of-the-art hydrographic and oceanographic equipment, including a high-resolution multi-beam echo sounder, Autonomous Underwater Vehicle (AUV), Remotely…

