Uttar Pradesh

uttar pradesh sdm jyoti maurya latest updates big news on sister in law shubhra maurya fir know everything – SDM ज्‍योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य की FIR पर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें हाई कोर्ट से किनको मिली राहत



हाइलाइट्सपीसीएस ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य की एफआईआर पर ससुराल वालों को बड़ी राहतइलाहाबाद हाईकोर्ट ने आलोक मौर्य और उनके परिवार के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी हैप्रयागराज. उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित महिला पीसीएस ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य की एफआईआर पर ससुराल वालों को बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य और उनके परिवार के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है. जस्टिस राहुल चतुर्वेदी और जस्टिस अजहर हुसैन इदरीशी की खंडपीठ ने मामले को मध्यस्थता केंद्र भेज दिया है.

दरअसल, एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में पति विनोद कुमार मौर्य समेत ससुराल के 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है. शुभ्रा मौर्य की शादी विनोद कुमार मौर्य से 19 नवंबर 2009 को हुई थी. दोनों को दो बच्चे हैं और शुभ्रा 2015 से सरकारी शिक्षिका हैं.

ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का मामला सामने आने के बाद जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने धूमनगंज थाने में घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पति विनोद कुमार मौर्य, ससुर राम मुरारी, सास लीलावती, जेठ अशोक मौर्या, जेठानी प्रियंका मौर्य और देवर आलोक मौर्य का नाम शामिल है. इस एफआईआर को ससुराल वालों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिसके बाद जस्टिस राहुल चतुर्वेदी और जस्टिस अजहर हुसैन इदरीशी की खंडपीठ ने आदेश दिया.

गौरतलब है कि ज्योति मौर्य की जेठानी ने अपने पति विनोद मौर्य और ससुराल वालों पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि उनके साथ मारपीट और दहेज़ के लिए परेशान किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के वक्त बताया गया था कि विनोद इंटेलिजेंस ब्यूरो में है, जबकि वे जीएसटी विभाग में काम करते हैं.
.Tags: Allahabad high court, Allahabad newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 08:12 IST



Source link

You Missed

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…

CM Omar urges Centre to hand over NH-44 to J&K administration
Top StoriesSep 16, 2025

जेके प्रशासन को NH-44 सौंपने के लिए केंद्र से आग्रह करते हुए सीएम ओमर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क संपर्क, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के…

Scroll to Top