Uttar Pradesh News Live, November 20, 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी- आईजीपी पुलिस कांफ्रेंस में पूरा दिन रहने के बाद ट्वीट किया कि लखनऊ में डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस के महत्वपूर्ण मंच में पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण पर हुई चर्चा में शामिल रहा. आपको बताते चलें कि शुक्रवार को 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी- आईजीपी कांफ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी पुलिस के मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में किया था. कांफ्रेंस के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह 9:15 बजे सिग्नेचर बिल्डिंग में दाखिल हुए और पूरे दिन कांफ्रेंस में शिरकत करने के बाद रात को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ डिनर करने के बाद करीब 9 बजे सिग्नेचर बिल्डिंग से निकले, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कांफ्रेंस के बारे में जानकारी दी.
आपको बताते चलें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी हर साल इस कांफ्रेंस में शामिल होते हैं. पहले पारंपरिक रूप से यह कांफ्रेंस नई दिल्ली में ही आयोजित होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको अलग-अलग प्रदेशों और पुलिस विभाग के दफ्तरों में शुरू करने की परंपरा की शुरुआत की. हर साल केंद्रीय एजेंसी आईबी इस कांफ्रेंस का आयोजन करती है और इस साल इसकी मेजबानी यूपी पुलिस कर रही है.
इस कांफ्रेंस में देश के सभी राज्यों के डीजीपी और केंद्रशासित प्रदेशों के डीजीपी समेत पैरा मिलिट्री फोर्सेज के मुखिया भी शामिल होते हैं. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने इस कांफ्रेंस का उद्घाटन किया था. शुक्रवार को भी आतंकवाद, जेल सुधार, साइबर क्राइम, डेटा गवर्नेंस, कोस्टल सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर चर्चा और प्रेजेंटेशन हुई थी. शनिवार को यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने माफिया, भू माफिया पर उत्तर प्रदेश में की गई कार्यवाही, एटीएस-एसटीएफ की ओर से की गई कार्यवाही पर प्रेजेंटेशन दी. कांफ्रेंस के आखिरी दिन रविवार को भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सुबह 9:15 से शाम 4:00 बजे तक इस कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे. ये एक ऐसा मौका होता है जब प्रधानमंत्री देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से अनौपचारिक रूप से भी आंतरिक सुरक्षा और तमाम मामलों पर बातचीत करते हैं.
उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए बने रहिए News18 Hindi के साथ…
Source link
What Is ‘Disclosure Day’ About? Breaking Down Steven Spielberg Movie – Hollywood Life
Image Credit: Niko Tavernise, Universal Pictures and Amblin Entertainment “If you found out we weren’t alone, if someone…

