शामली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर कैराना (Kairana) और रामपुर (Rampur) पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना से पश्चिम उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) के चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेंगे. कैराना में मुख्यमंत्री 411 करोड़ के 30 विकास कार्यों का लोकार्पण और 83 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कैराना में मुख्यमंत्री पलायन कर लौटने वाले परिवार से भी करेंगे मुलाक़ात। दरअसल मुख्यमंत्री आठ नवंबर से 15 नवंबर के बीच मेरठ और आसपास के जिलों का दौरा होगा, वहां की नब्ज टटोलेंगे. कैराना के बाद 10 नवंबर को मुख्यमंत्री के सहारनपुर आने का कार्यक्रम है, लेकिन इस दौरे पर अभी संशय बरकरार है. 11 नवंबर को मुख्यमंत्री का मेरठ दौरा होगा. मेरठ में मुख्यमंत्री देशभर के 17 पैरालंपिक विजेता खिलाड़ियों और प्रदेश के छह प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों के 2076 दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. मेरठ के बाद अगला कार्यक्रम 15 नवंबर के आसपास हापुड़ में प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को रामपुर में भी होंगे. वह सपा सांसद आजम खान के गढ़ में सभा करके संदेश देंगे. वह यहां जिले को 63.58 करोड़ की रामपुर को सौगात देंगे. उनके आगमन के लिए सभी तैयरियां पूरी कर ली गई हैं. पश्चिम यूपी के दौरे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कैराना और रामपुर में मुख्यमंत्री सभी विधानसभा क्षेत्रों को विकास योजनाओं की सौगात देंगे.
Iran executes record 2,013 prisoners in 2025 under President Pezeshkian: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! As the United Nations adopted a resolution condemning Iran for…

