लखनऊ. 107 वर्ष पहले वाराणसी (Varanasi) से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति (Maa Annapurna Idol) की पुनर्स्थापना सोमवार को काशी में सुबह 9:30 बजे कर दी जाएगी. आज सुबह 6.30 मिनट पर मां अन्नपूर्णा की मूर्ति वाराणसी पहुंची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रयासों के बाद कनाडा से यह प्रतिमा दिल्ली पहुंची थी. इसके बाद दिल्ली से चली माता अन्नपूर्णा पुनर्स्थापना यात्रा राम जन्मभूमि, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर होते हुए काशी पहुंची. सोमवार सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अन्नपूर्णा माता की मूर्ति की पुनर्स्थापना होगी. एक बार फिर माता अन्नपूर्णा बाबा काशी विश्वनाथ के साथ विराजमान होंगी. प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि दिल्ली से निकली मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा उत्तर प्रदेश के 18 जिलों से होती हुई काशी पहुंची है. मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को ही वाराणसी पहुंच गए थे. आज लगभग 6:30 बजे सुबह मां अन्नपूर्णा की मूर्ति वाराणसी पहुंची और दुर्गाकुंड स्थित माता कुष्मांडा के पास शोभायात्रा लोगों के दर्शन के लिए रुकी. सुबह पहुंची शोभायात्रा में लोगों ने हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर कर माता अन्नपूर्णा का दर्शन कर रहे हैं. उत्साह अपने चरम पर है. यहां से शोभायात्रा सीधे विश्वनाथ मंदिर तक जाएगी और इस शोभायात्रा में बनारस का हर जनमानस शामिल होने के लिए दुर्गा मंदिर के पास एकत्रित हो रहा है. हर कोई माता के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है. यहां से प्रतिमा सीधे विश्वनाथ मंदिर जाएगी, जहां पर प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी खुद इसमें शामिल होकर माता का पूजन करेंगे.
Source link
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

