Uttar Pradesh

Uttar pradesh first chaupati starts in agra delicious dishes from all over the country will be available under one roof



रिपोर्ट:  हरिकांत शर्माआगरा: शहर आगरा में उत्तर प्रदेश की पहली चौपाटी का शुभारंभ हो गया है. मेट्रो सिटीज की तर्ज पर अब आगरा को भी अब अपनी खुद की चौपाटी मिल गई है. ताजगंज फेस-2 जोनल पार्क में चौपाटी का शुभारंभ आगरा के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया. यहां एक ही छत के नीचे आपको देश-विदेश के लजीज व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा. चौपाटी को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है.चौपाटी के शुरू होने के बाद कहा जा सकता है कि अब पर्यटकों को आगरा के स्मारकों के अलावा एक और जगह मिल गई है, जहां पर वे समय बिता सकते हैं. साथ ही, चौपाटी से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) द्वारा चौपाटी का निर्माण करवाया गया है. चौपाटी ताजगंज जोनल पार्क में स्थित है. इस चौपाटी में फिलहाल 30 दुकानों की शुरुआत हुई है. सभी दुकानों पर आगरा के जायके के अलावा देश-विदेश के व्यंजन शामिल किए गए हैं.रात 11 बजे तक खुली रहेगीचौपाटी में आपको एक ही छत के नीचे आगरा की लजीज बिरयानी, कचौड़ी, पेठा, परांठा, इटालियन फूड, नॉर्थ इंडियन फूड, चाइनीज फूड, साउथ इंडियन फूड मिल जाएगा. चौपाटी को सुबह 12:00 बजे से रात्रि 11 तक खोला जाएगा. यहां एंट्री के लिए ₹100 टिकट लेना होगा, जिसमें आप चौपाटी में  ₹80 तक की सुविधा ले सकते हैं.टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावाआगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने बताया कि इस चौपाटी से आगरा के टूरिज्म को बेहद बढ़ावा मिलेगा. अब पर्यटन स्मारकों का दीदार करने के बाद चौपाटी का आनंद उठा सकते हैं. साथ ही, शहरवासियों को भी बैठने की एक सुंदर जगह मिलेगी, जहां पर वे व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. उन्होंने सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम की बात कही है. कहा है कि चौपाटी का माहौल सुरक्षित होना चाहिए .देश के कोने-कोने से यहां पर पर्यटक आएंगे. ऐसे में आगरा की छवि खराब न हो इसके लिए चौपाटी में कानून व्यवस्था मुस्तैद होनी चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 20:27 IST



Source link

You Missed

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

दस लाख तक का लोन, कम ब्याज और बड़ा अवसर, सीएम ग्रामोद्योग योजना से बदलें जीवन…२५ नवंबर तक करें आवेदन, वरना खो जाएगा सुनहरा मौका

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से…

Scroll to Top