गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) कूड़े (garbage) से सबसे अधिक कमाई वाला निगम बन गया है. गाजियाबाद नगर निगम ने घरों से निकलने वाले कूड़े को बेचना शुरू किया, इससे निगम को 22 लाख रुपये की कमाई हुई है. यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है, जो पूरी तरह से सफल रहा है. इससे गाजियाबाद नगर निगम को दोहरा लाभ हुआ. पहला कूड़े का निपटान शुरू हो गया है और दूसरा कमाई भी हो रही है.
गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के अनुसार पहले सूखे कूड़े को ऐसे ही दे दिया जाता था. लेकिन अब नियम में कुछ परिवर्तन करते हुए 3 महीने पहले एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई. इसके तहत सूखे कूड़े के रूप में इकट्ठा होने वाले एल्यूमिनियम के कैन, कांच की बोतल, गत्ता और कई तरह की अन्य प्लास्टिक और पॉलीथिन समेत बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र होता है. जिले में यह सूखा कूड़ा करीब 750 मीट्रिक टन हर महीने निकलता है, जिसे बाजार में बेचकर 22 लाख रुपये प्रति माह की कमाई हो रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से दिल्ली जाने का सफर होगा आसान, लालबत्ती पर नहीं रुकना होगा
समस्या बनी कमाई का जरिया
गाजियाबाद में घरों से निकलने वाला कूड़ा निगम के लिए सरदर्द बना हुआ था. इसे डंप करने के लिए जगह की समस्या आ रही थी, लेकिन गाजियाबाद नगर निगम ने इस कूड़े का समाधान खोज लिया है. इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया, जिसके चलते निगम ने गीले कूड़े से खाद बनाना शुरू किया और सूखे कूड़े को बेचकर अब कमाई करना भी शुरू कर दी है. कूड़े से हर महीने कमाई के लिए टेंडर छोड़ा जाएगा.
रैपिड रेल के ऊपर से जाएगा रोपवे, जानें कितना ऊंचा होगा रोपवे ?
कमाई और बढ़ सकती है
गाजियाबाद नगर निगम के अनुसार हर महीने घरों से सूखे कूड़े के रूप में इकट्ठा होने वाले एल्यूमिनियम के कैन, कांच की बोतल, गत्ता और कई तरह की अन्य प्लास्टिक और पॉलीथिन समेत 750 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है. पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद अब नगर निगम ने इसे बाकायदा कंपनियों को टेंडर दिए जाने की योजना तैयार की है. इस तरह कूड़े से कमाई और बढ़ने की संभावना है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Garbage, Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 13:16 IST
Source link
SC stays conviction of ex-Maharashtra minister Manikrao Kokate in cheating case
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday stayed conviction of former Maharashtra minister Manikrao Kokate in a cheating…

