लखनऊ. पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने सड़कों को भरने के लिए इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सड़कों को भरने के दिए सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने आदेश दिया है कि पीडब्ल्यूडी में 1 माह तक किसी इंजीनियर को अवकाश नहीं मिलेगा. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद खुद एक दर्जन से ज्यादा जिलों में स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि हर दिन सड़कों के गड्ढे भरने की प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अपरिहार्य स्थिति में मुख्यालय से अवकाश स्वीकृत होगा.उत्तर प्रदेश की सड़कों को लेकर मंत्री जितिन प्रसाद सक्रिय हो गए हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को कानपुर में सड़कों और विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की है. इस बारे में उन्होंने ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी कार्य तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं. कार्यों की गुणवत्ता एवं भौतिक प्रगति का सत्यापन भी कराया जाएगा. अब मैं निरंतर स्वयं भी जिलों में पहुंंच कर प्रगति को देखूंगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 18:02 IST
Source link
Indian Railways sets record in rolling out German-technology LHB coaches
NEW DELHI: Indian Railways (IR), giving top priority to passenger safety, has set a record in the manufacturing…

