कई महिलाएं पीरियड्स में सैनिटरी पैड्स और टैम्पोन की जगह पर मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने लगी है. यह कप पर्यावरण के लिए फायदेमंद और दोबारा इस्तेमाल करने योग्य होता है. जिसके कारण यह काफी किफायती भी साबित होता है.
हालांकि, हाल ही में एक अध्ययन में यह सामने आया है कि यदि ये कप गलत तरीके से लगाया जाए, तो यह गंभीर हेल्थ इश्यू पैदा कर सकता है, जिनमें किडनी की समस्याएं भी शामिल हैं. ऐसे में यहां हम आपको मेंस्ट्रुअल कप के नुकसान और इसके सही इस्तेमाल के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं.
स्टडी से क्या पता चला?
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, एक महिला के मेंस्ट्रुअल कप का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से उसे “यूरेटरोहाइडरोनेफ्रोसिस” नामक बीमारी हो गई. यह बीमारी तब होती है जब मूत्र नलिका में अवरोध के कारण गुर्दे में सूजन आ जाती है. इस महिला ने 6 महीने तक अपने शरीर के एक हिस्से में दर्द और पेशाब में खून की समस्या महसूस की, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया.जांच के दौरान यह पाया गया कि उनकी मेंस्ट्रुअल कप गलत जगह यानी की पेशाब के नली के पास थी, जिससे फ्लो में बाधा पैदा हो रही थी.
इसे भी पढ़ें- पीरियड्स में दर्द से टूट रही कमर, बैठना हो गया है मुश्किल, ये 5 योग तुरंत देंगे राहत
क्या हैं मेंस्ट्रुअल कप के उपयोग से जुड़े खतरे?
मासिक धर्म कप के उपयोग से जुड़े जोखिमों पर कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इसे सही तरीके से उपयोग न किया जाए, तो इससे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट में यह पाया गया था कि मेंस्ट्रुअल कप का सही तरीके से उपयोग करना सेफ होता है और यह लीक्स से बचने में भी उतना ही प्रभावी है जितना कि अन्य सैनिटरी प्रोडक्ट. इसके अलावा, मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग करने से महिलाओं में टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (TSS) जैसी गंभीर समस्याएं होने का जोखिम बेहद कम होता है, बशर्ते सही हाइजीन का पालन किया जाए.
मेंस्ट्रुअल कप लगाने का सही तरीका
मासिक धर्म कप का सही उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से धोएं और कप को मोड़कर उसे वेजाइना के अंदर डालें. यह ध्यान रखें कि कप ठीक से खुल जाए और सही जगह पर हो. कप को हमेशा टैम्पोन से थोड़ा नीचे रखना चाहिए. अगर आपको कप निकालने में परेशानी हो रही हो, तो कप के तलवे को हल्का सा दबाकर उसे निकालने की कोशिश करें.
इसे भी पढ़ें- क्यों होती है पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग? हर घंटे करना पड़ता है पैड चेंज तो करें ये उपाय
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…