Glowing Skin Tips: महिलाएं हमेशा मुंहासे, फुंसी और दाग-धब्बों से फ्री और खूबसूरत चेहरे की तमन्ना करती हैं. लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाता. इससे छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए वरदान है. चेहरा धोते वक्त आप फेस वाश के रूप में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोने से और क्या-क्या होता है.
टैनिंगधूप में ज्यादा रहने के कारण स्किन टैन हो जाती है. मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से टैनिंग को दूर किया जा सकता है. इसके साथ ही यह स्किन को बेहतर बनाता है. आप मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर टैनिंग से प्रभावित स्किन पर लगा सकते हैं.
टाइट स्किनखराब लाइफस्टाइल के चलते कई सारे लोगों की स्किन जल्दी ढीली हो जाती है. अगर आप रोज मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोने से स्किन टाइट हो जाती है.
दाग-धब्बों और मुंहासेमुल्तानी मिट्टी स्किन में एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है. यह चेहरे से दाग-धब्बों और मुंहासों को हटा देता है. अक्सर मुंहासे या पिंपल्स स्किन पर निशान छोड़ जाते हैं, उनसे छुटकारा पाने के लिए आप नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें. आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.
ठंडकमुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक पहुंचाता है, जिससे रैशेज होने का चांस कम होता है. एक बार का ध्यान रहे कि मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर का यूज करें, वरना स्किन रूखी दिखेगी.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
35 किमी कम होगी दूरी, यमुना नदी पर बन रहा पुल, अलीगढ़-पलवल का सफर होगा छोटा-yamuna bridge construction aligarh palwal travel easy 35 km shorter route
Last Updated:December 20, 2025, 14:23 ISTअलीगढ़ से पलवल जाने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. यमुना नदी…

