Measles in USA: अमेरिका में मीजल्स बीमारी दोबारा बड़ी तादाद में फैल सकती है, क्योंकि वहां बच्चों को मिजल्स लगवाने की दर कई राज्यों में घटती जा रही है. ये बात एक नई रिसर्च में सामने आई है. अमेरिका की स्टैनफोर्ड, बायलर, राइस और टेक्सास यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने एक मॉडल के जरिए ये स्टडी की. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस मॉडल ने अलग-अलग वैक्सीनेशन रेट्स के साथ 25 सालों के अलग-अलग हालातों का अध्ययन किया.
वैक्सीन नहीं, तो मीजल्स का खतरा ज्यादाजर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (Journal of the American Medical Association) में छपी इस स्टडी में बताया गया कि अगर अभी जैसी ही टीकाकरण की स्थिति बनी रही, तो मीजल्स (खसरा) बीमारी अमेरिका में फिर से कॉमन हो सकती है और अगले 25 साल में करीब 8.5 लाख से ज्यागा खसरे के मामले सामने आ सकते हैं.
लो वैक्सीनेशन रेटअगर टीकाकरण की दर 10% कम हो गई, तो करीब 1.1 करोड़ लोग खसरे की चपेट में आ सकते हैं, और अगर ये दर 50% तक गिर गई, तो हालात और भी ज़्यादा गंभीर हो जाएंगे जिसमें 5.1 करोड़ मीजल्स के मामले, 99 लाख रूबेला, 43 लाख पोलियो, 197 डिप्थीरिया के मामले, 10.3 लाख अस्पताल में भर्ती मामले और करीब 1.6 लाख मौतें हो सकती हैं.
कोरोना के वैक्सीन से दूरीकोविड-19 महामारी के वक्त से अमेरिका में टीके लगवाने की दर कम होती जा रही है. इसकी वजहें हैं, जैसे नीतियों में बदलाव (जैसे माता-पिता की निजी मान्यताओं के आधार पर टीके न लगवाना), गलत जानकारी का फैलना, सरकार और हेल्थकेयर सिस्टम पर भरोसे की कमी, और समाज से जुड़ी अन्य समस्याएं.
अब कुछ पॉलिसी मेकर्स बच्चों को दिए जाने वाले टीकों की संख्या घटाने पर भी विचार कर रहे हैं. इस सबके बीच टीके से बचाई जा सकने वाली बीमारियां जैसे खसरा फिर से फैलने लगी हैं. 2024 से अब तक अमेरिका में खसरे के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
क्या है उपाय?साइंटिस्ट्स ने कहा है कि अगर वैक्सीनेशन रेट बढ़ाया जाए, तो मीजल्स जैसी बीमारियों को फिर से फैलने से रोका जा सकता है. उनका साफ कहना है कि बचपन के नियमित टीकाकरण को जारी रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो कई बीमारियां फिर से आम हो जाएंगी.
(इनपुट-आईएएनएस)
Miss Israel receives death threats after Miss Universe video controversy
NEWYou can now listen to Fox News articles! Miss Israel Melanie Shiraz says she has been bombarded with…

