Uruguay vs South Korea FIFA World Cup 2022: दोहा के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए फीफा विश्व कप मैच दक्षिण कोरिया और उरूग्वे के बीच 0-0 से ड्रॉ रहा. दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन स्कोर नहीं कर पाए. दक्षिण कोरिया और उरूग्वे के डिफेंसडरों ने शानदार खेल दिखाया. दक्षिण अमेरिकी टीम ने डार्विन नुनेज और फॉरवर्ड लुइस सुआरेज के साथ शुरूआत की, जबकि ह्युंग-मिन सोन हाल ही में चोट के बाद दक्षिण कोरिया के लिए शुरूआत करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट थे. लेकिन कतर में एक शानदार मैच के बावजूद उनमें से किसी को भी सफलता नहीं मिली.
दोनों ही टीमों की बढ़ी मुश्किलें
मैच ड्रा होने के कारण दोनों टीमों के लिए अंतिम 16 में जगह बनाना मुश्लिक हो गया है, क्योंकि उरुग्वे अगले मैच में पुर्तगाल का सामना करेगा, जबकि दक्षिण कोरिया घाना से भिड़ेगा. दक्षिण कोरियाई टीम मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उनके प्लेयर्स उरूग्वे के डिफेंस को भेद नहीं पाए.
Uruguay and Korea Republic begin their campaigns wit #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
उरूग्वे ने दिखाया दम
मैच मे दक्षिण कोरिया ने सात गोल करने के मौके बनाए, लेकिन कोई भी टारगेट पर नहीं लगा. वहीं, उरूग्वे को 10 गोल मारने के मौके मिले, लेकिन वह भी स्कोर करने में नाकाम रहा. कोरियाई टीम के मुकाबले में गेंद पर नियंत्रण भी सबसे ज्यादा उरूग्वे का रहा. पजेशन और पास के मामले में भी उरूग्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
गोलकीपर्स ने दिखाया शानदार खेल
उरूग्वे और दक्षिण कोरिया ने आक्रामक खेल दिखाते हुए जल्द ही स्कोर करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही टीमों के डिफेंडर्स और गोलकीपरों ने शानदार खेल दिखाते हुए कई प्रयासों को विफल कर दिया. ऐसा ही पूरे मैच में देखने को मिला, जहां दोनों ही टीमें गोल की तलाश में रही, लेकिन दोनों ही हाफ भी किसी भी टीम के खिलाड़ी ने स्कोर में योगदान नहीं दिया. मैच में दोनों ही टीमों को एक-एक येलो कार्ड भी दिखाया गया. अंत में फीफा विश्व कप का एक और मैच दक्षिण कोरिया-उरूग्वे के बीच 0-0 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं
Corbett leads tiger census with 550 cameras
DEHRADUN : India launched its national Tiger Census on Sunday. The census, held every four years, aims to…

