Uttar Pradesh

UPSSSC PET Result 2023: 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए यूपी पीईटी का रिजल्ट जल्द, जानिए कहां और कैसे करें चेक



UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश में ग्रुप सी भर्तियों के लिए पात्रता प्रदान करने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवारों को बेसब्री से है. गौरतलब है कि प्रदेश भर में परीक्षा का आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर को कराया गया था. तकरीबन 20 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. आयोग ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 6 नवंबर को जारी कर दी थी और उस पर 15 नवंबर तक आपत्तियां मंगा ली गई थीं. अब दर्ज आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किए जाने हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. खबरों की मानें तो आयोग दिसंबर माह के अंत तक या फिर जनवरी के शुरूआत में नतीजे घोषित कर सकता है. परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

इन भर्तियों में मिलेगा मौकाबता दें कि यूपी में यूपीएसएसएससी की ओर से निकाली जाने वाली ग्रुप सी भर्तियों में शामिल होने के लिए यूपी पीईटी में भाग लेना अनिवार्य होता है. पीईटी के स्कोर के आधार पर भर्तियों के मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाता है. पीईटी 2023 का स्कोरकार्ड जारी होने के बाद अगले एक साल तक यह वैलिड रहेगा. उसके बाद अगली पीईटी परीक्षा में भाग लेना होगा.

ये भी पढ़ें-IIT से पढ़ाई, UPSC के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी, पहली बार में बने IRS, फिर बन गए IASNavy Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए 1 लाख से अधिक सैलरी की नौकरी, लड़कियां फ्री में करें अप्लाई
.Tags: Government jobs, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 17:08 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top