उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा के दूसरे दिन अधिकांश सवाल छात्रों के लिए हल करने योग्य थे, वहीं कुछ विषयों जैसे हिंदी और गणित ने छात्रों को परेशान किया। मिर्जापुर में आयोजित परीक्षा के दौरान छात्रों ने कहा कि परीक्षा में ज्यादा कठिन सवाल नहीं आए थे, लेकिन खेल से जुड़े हुए सवाल ज्यादा थे। इसके साथ ही GK और GS से जुड़े हुए सवाल भी काफी संख्या में आए हुए थे।
छात्रों ने कहा कि हिंदी और गणित के सवालों में सबसे ज्यादा परेशानी हुई, वहीं रीजनिंग के सवालों ने खूब छकाया। फिलहाल परीक्षा अच्छे से हुआ है और बेहतर परिणाम आने की उम्मीद हम लोगों को है।
सोनभद्र की वंदना मौर्य ने बताया कि पेपर बेहतरीन था। सवालों को हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। हिंदी और अंग्रेजी के सवाल ज्यादा कठिन नहीं आए हुए थे, जबकि GK और GS के प्रश्न थोड़े कठिन थे। हालांकि, उनको हल करने में समय गया, लेकिन ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
प्रतापगढ़ से आए सुनील पांडेय ने कहा कि परीक्षा बहुत ही ठीक हुआ है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा कठिन प्रश्न नहीं आए हुए थे, वहीं सवालों को बेहतर हल किया गया है। परिणाम बेहतर आएंगे।
कुछ ही प्रश्न थे कठिन, जिन्हें हल करने में छात्रों को थोड़ी परेशानी हुई। मयंक पांडेय ने कहा कि पेपर शानदार हुआ। न ज्यादा कठिन था और न ज्यादा सरल था, अनुमानित था। अन्य पालियों की अपेक्षा इस बार पेपर बेहद कमजोर थे। हल करने में ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई।
अवनीश त्रिपाठी ने कहा कि कुछ प्रश्नों को हल करने में कठिनाई हुई, लेकिन बाकी कोई दिक्कत नहीं हुई। परीक्षा बेहद शानदार रही। कुछ छात्रों ने दुरी को लेकर कई बात कहीं। उन्होंने कहा कि काफी दूर-दूर सेंटर भेज दिए गए थे, जिससे ज्यादा दिक्कत हुई है। बाकी और कोई परेशानी नहीं हुई।