नई दिल्ली (UPSSSC PET 2023 Guidelines). उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवार पीईटी यानी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 में होने वाली UPSSSC PET परीक्षा के लिए 40 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. इसलिए इसे यूपी की सबसे बड़ी परीक्षा भी कहा जाता है (Sarkari Naukri Exam).

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर 2023 को है (UPSSSC PET 2023 Date). इसके जरिए सरकारी विभागों के ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती की जाती है. UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर इस परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर के लिए बनाए गए दिशा-निर्देश जरूर पता होने चाहिए.

UPSSSC PET 2023 ड्रेस कोड व अन्य गाइडलाइंससरकारी नौकरी के लिए होने वाली हर परीक्षा की तरह UPSSSC PET 2023 के लिए भी कुछ गाइडलाइंस तय की गई हैं (UPSSSC PET 2023 Dress Code). सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से इनका पालन करना चाहिए.

1- एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले UPSSSC PET 2023 एडमिट कार्ड के 2-3 प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें (UPSSSC PET 2023 Admit Card). इसके साथ ही 2-4 पासपोर्ट साइज फोटोज भी लेकर जाना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि फोटो लेटेस्ट यानी हाल ही क्लिक की हुई होनी चाहिए.

2- अपने साथ एक वैलिड आईडी कार्ड जरूर लेकर जाएं. परीक्षार्थी पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई कोई भी एक आईडी कार्ड लेकर जा सकते हैं.

3- पिछले साल के नोटिस के अनुसार, एग्जाम सेंटर के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है. किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन, ईयरफोन, ब्लूटुथ, लैपटॉप आदि ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

4- UPSSSC ने पिथले साल एग्जाम ड्रेस कोड से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी की थीं. पुरुष परीक्षार्थी एग्जाम हॉल के अंदर फुल स्लीव शर्ट पहनकर नहीं जा सकते हैं.

5- महिलाओं के लिए भी ड्रेस कोड व अन्य निर्देश जारी किए गए थे. इनके मुताबिक, महिलाएं अपना चेहरा ढककर एग्जाम हॉल के अंदर नहीं जा सकती हैं. सभी को हाफ स्लीव या स्लीवलेस ड्रेस, सूट या टॉप पहनकर आना होगा. किसी भी तरह की एक्सेसरी या जूलरी पहनकर न जाएं. इसके अलावा महिला परीक्षार्थियों के बाल सिंपल रबर से बंधे होने चाहिए. बाल खुले नहीं होने चाहिए और न ही उन्हें स्टाइलिश क्लचर, पिन या बैंड से बांधने की परमिशन मिलेगी.

ये भी पढ़ें:30 की उम्र के बाद ये परीक्षाएं दिलाएंगी सरकारी नौकरी, लाखों में होगी सैलरीकॉलेज में पढ़ाई के लिए भी मिलेगी स्कॉलरशिप, योग्य हैं तो तुरंत कर दें अप्लाई
.Tags: Govt Jobs, Sarkari Naukri, UP Jobs, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 10:31 IST



Source link