Uttar Pradesh

UPSSSC PET 2022 Notification : यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और परीक्षा तिथि



UPSSSC PET 2022 Notification : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. पीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई है. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त ग्रुप सी कैटेगरी के हजारों पदों पर भर्ती होगी. इस प्रक्रिया में सबसे पहले पीईटी 2022 परीक्षा होगी. इसके बाद रिक्त पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किए जाएंगे. पीईटी स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियेां को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. बता दें कि पीईटी स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है.
यूपीएसएसएससी पीईटी का आयोजन साल में एक बार किया जाता है. यह यूपीएसएसएससी दूसरी बार पीईटी का आयोजन कर रहा है. इसके पहले 2021 में आयोजित किया गया था. पीईटी 2021 के लिए करीब 26 लाख आवेदन हुए थे.
कब होगी UPSSSC PET 2022 परीक्षा

यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के ताजा नोटिफिकेशन में परीक्षा तिथि की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन यूपीएसएसएससी द्वारा कुछ समय पहले जारी परीक्षा कैलेंडर में बताया गया था कि पीईटी 2022 का आयोजन 18 सितंबर को किया जाएगा.
-ऑर्गनाइजेशन- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)-यूपीएसएसएससी पीईटी आयु सीमा- 18-40 साल-पीईटी 2022 परीक्षा के लिए योग्यता- 10वीं पास-पीईटी 2022 में प्रश्न के प्रकार- मल्टिपल चॉइस क्वेश्वन (MCQs)-पीईटी 2022 परीक्षा तिथि- 18 सितंबर 2022
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के लिए योग्यता

– उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.-उम्मीदवारों को अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए.– उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग- 185 रुपयेओबीसी -185 रुपएएससी-95 रुपएएसटी-95 रुपएविकलांग जन-25 रुपए
इन पदों के लिए जरूरी है पीईटी परीक्षा

राजस्व लेखपाल, यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए पहले पीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है.
यहां क्लिक करके देखें यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 नोटिफिकेशन 
ये भी पढ़ें-Govt Jobs 2022: 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए 5000 से अधिक नौकरियां, ISAM ने निकाली है इन पदों पर भर्तीSarkari Naukri Result Live 2022: बैंक, रेलवे, ITBP, BSF, एम्स, लोक सेवा आयोग सहित यहां हैं बंपर सरकारी नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government jobs, Job and career, Jobs news, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 17:54 IST



Source link

You Missed

AERA extends deadline for feedback on airport performance standards till October 20
Top StoriesSep 20, 2025

एयरपोर्ट प्रदर्शन मानकों पर प्रतिक्रिया के लिए एएआर की समयसीमा अक्टूबर 20 तक बढ़ा दी गई है

नई दिल्ली: भारत में विमानन सेवाओं के नियामक, एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एईआरए), ने अपने मुख्य…

Neeraj Ghaywan's 'Homebound' named India's official entry for 2026 Oscars
EntertainmentSep 20, 2025

नीरज घयवान की ‘होमबाउंड’ को 2026 ऑस्कर के लिए भारत का आधिकारिक प्रवेश घोषित किया गया है।

अन्य फिल्मों के साथ-साथ “द बंगाल फाइल्स”, “पुष्पा 2”, “द पायर”, “केसरी”, “सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव”, “वीरा चंद्रशासा” भी…

Scroll to Top