नई दिल्ली. UPSSSC PET 2021 Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET 2021) की संशोधित आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि 24 अगस्त 2021 को प्रदेश भर में UPSSSC PET 2021 परीक्षा आयोजित की गई थी.
परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 24 अगस्त को जारी की गई थी. जिसके खिलाफ उम्मीदवार, 31 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज करा सकते थे. आपत्तियों के अध्ययन के बाद ही ये संशोधित आंसर की जारी की गई है. आयोग ने संशोधित आंसर की जारी करते हुए बताया कि दूसरी शिफ्ट के पेपर में 3 प्रश्नों में गलतियां पाई गई हैं. इसके अलावा पहले प्रश्न के विकल्प 1 में भी बदलाव किया गया है.
UPSSSC PET 2021 Answer Key: गलत प्रश्नों के पूरे अंक मिलेंगेंआयोग ने यह भी बताया है कि परीक्षा की दूसरी शिफ्ट के गलत पाए गए प्रश्नों को हल करने वाले उम्मीदवारों को प्रश्नों के पूरे अंक दिए जाएंगें. साथ ही उन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी नहीं की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSSSC PET 2021: ऐसे देखें आंसर की-UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.-मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध ‘नोटिस’ टैब पर जाएं.-‘PET 2021 की संशोधित आंसर की’ की लिंक पर क्लिक करें.-नए पेज पर सभी उत्तरों की पीडीएफ फाइल उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें-Naukri: फारेस्ट गार्ड समेत अन्य पदों पर 2800 से ज्यादा वैकेंसी, सैलरी 19000 तकSBI PO Recruitment 2021: SBI में निकली PO की बम्पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशनपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Declared ‘dead’ in draft rolls, TMC councillor walks into crematorium, demands own last rites
KOLKATA: A Trinamool Congress councillor on Tuesday walked into a crematorium near Kolkata and demanded that his last…

