वाराणसी. यूपी के वाराणसी की आबोहवा को सुधारने के लिए परिवहन निगम ने नया प्लान तैयार किया है. जल्द ही शहर की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक बसों के साथ सीएनजी बसें (CNG Buses) भी दौड़ती नजर आएंगी. इस शुरुआत के बाद शहर से ग्रामीण क्षेत्रों को आसानी से जोड़ा जा सकेगा. वाराणसी में बढ़ते पर्यटन को देखते हुए शहर में ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने के लिए ये कदम उठाया गया है. सीएनजी बसें भी इलेक्ट्रिक बसों की तरह ही स्मार्ट होंगी.बता दें कि सीएनजी बसों में सीसीटीवी, बैठने के लिए आरामदायक चेयर और चार्जिंग पॉइंट सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी. इसके अलावा सीएनजी बसों के चलने की वजह से प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा.शहर से गांव का सफर होगा आसानपरिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक गौरव वर्मा ने बताया कि शहर से जोड़ने वाले ग्रामीण अंचलों के रूट पर 150 सीएनजी बसें चलाई जाएंगी, ताकि लोग आसानी से शहर से गांव का सफर कर सकें. फर्स्ट फेज में 30 बसों को शुरू किया जाएगा. बाद में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा इससे शहर पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. इसमें रामनगर, पड़ाव, राजातालाब, फूलपुर, पिंडरा सहित कई रूट शामिल हैं.वर्तमान में चल रहीं 130 डीजल बसजानकारी के मुताबिक, वाराणसी में वर्तमान समय में 130 डीजल बसें विभिन्न रूटों पर चल रही है. ये बसें काफी खस्ताहाल हैं, लिहाजा इससे प्रदूषण भी काफी होता है. 150 सीएनजी बसों के चलने की वजह से प्रदूषण से राहत मिलने के साथ लोगों को सुविधाजनक सवारी भी मिल सकेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 19:10 IST
Source link
Mayawati flags Bihar ‘naqab’ row; says CM Nitish should express regret, end controversy
LUCKNOW: Wading into the Nitish Kumar ‘naqab’ controversy, BSP supremo Mayawati on Saturday raised concerns over the Bihar…

