UPSC Success Story: अगर आप कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क के बीच संतुलन बना लिए, तो किसी भी कठिन से कठिन काम में सफलता हासिल कर सकते हैं. इसी संतुलन को बनाकर एक लड़की ने UPSC सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने में सफल रही हैं. उन्होंने इस परीक्षा में 100वीं रैंक हासिल की हैं. इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने अपना तैयारी रणनीतियों का लगातार मूल्यांकन किया और चुनौतियों का सामना करते हुए खुद पर विश्वास बनाए रखना उनकी सफलता की कुंजी रही हैं. जिनकी हम बात कर रहे हैं, उनका नाम भाविका थानवी (IRS Bhaavika Thanvi) है.
साइकोलॉजी में है ग्रेजुएट
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 100 हासिल करने वाली में भाविका थानवी जयपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपुर से प्राप्त की हैं. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2020 में IIS यूनिवर्सिटी, जयपुर से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हैं. पढ़ाई में हमेशा अग्रणी रहने वाली भाविका का सपना था कि वह भारत की सिविल सेवाओं में योगदान दें. भाविका के पिता, डॉ. विकास थानवी एक साइकोलॉजिस्ट हैं और उनकी मां, राधा थानवी भी एक साइकोलॉजिस्ट हैं.
10वीं में ही देखा था UPSC पास करने का सपना
भाविका ने कक्षा 10वीं से ही विदेश सेवा में शामिल होने का विचार किया था और तभी से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. यह दिखाता है कि उन्होंने बचपन से ही अपने लक्ष्य को लेकर गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया था. ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वर्ष 2021 में यूपीएससी की परीक्षा का पहला प्रयास किया. हालांकि, इस बार उन्हें सफलता नहीं मिली. यह एक कठिन अनुभव था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी असफलता से सीखने का निर्णय लिया.
UPSC में हासिल की 100वीं रैंक
वर्ष 2021 में असफलता के बावजूद भाविका ने अपनी मेहनत और संकल्प को जारी रखा. उन्होंने वर्ष 2022 में एक और प्रयास किया. इस बार उन्होंने 100वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की. उन्होंने हमेशा से ही अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया. स्कूली जीवन से ही उनका रुझान अच्छे अंक प्राप्त करने की ओर था. उन्होंने अपने उच्च शिक्षा के दौरान ऐसे विषयों को चुना जो यूपीएससी की तैयारी में मददगार साबित हो सकें. उनका लक्ष्य हमेशा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने का था.
यूपीएससी की तैयारी के लिए रणनीति
भाविका की तैयारी के दौरान एक अनुशासित दिनचर्या थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए सेल्फ स्टडी, कोचिंग और रेगुलर अपडेशन का सही मिश्रण को अपनाया है. उनकी तैयारी का तरीका व्यवस्थित था, जिससे उन्होंने यूपीएससी के विशाल पाठ्यक्रम को आसानी से कवर किया. भाविका ने अपनी तैयारी में लगातार मेहनत की, लेकिन साथ ही अपने मानसिक संतुलन को बनाए रखा, जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी होता है.
UPSC CSE की परीक्षा में 100वीं रैंक हासिल करने वाली भाविका थानवी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार फिलहाल अभी वह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अधिकारी हैं. वर्तमान में वह यूटी कैडर में असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर नियुक्त हैं.
ये भी पढ़ें…स्कूल बैग के लिए सरकार का नया कदम, इन बच्चों को मिलेगा लाभ, सीधे अकाउंट में पैसे होंगे ट्रांसफरDU कॉलेज में आग से तबाही, 3,000 से अधिक किताबें खाक, एग्जाम पर लगा ब्रेक!