UPSC की कैसे करें तैयारी? किस किताब से करें पढ़ाई? कौन से चुनें सब्जेक्ट्स? यहां जानें सबकुछ

admin

UPSC की कैसे करें तैयारी? किस किताब से करें पढ़ाई? कौन से चुनें सब्जेक्ट्स?

Last Updated:May 02, 2025, 08:27 ISTUPSC Exam Tips: मुगलसराय की मुस्कान गुप्ता ने UPSC परीक्षा में 302वीं रैंक हासिल की. उन्होंने सामाजिक विषय चुनकर सफलता पाई. मुस्कान ने NCERT किताबों को महत्वपूर्ण बताया और छात्रों को रुचिकर विषय चुनने की सलाह द…और पढ़ेंX

IAS मुस्कान गुप्ता हाइलाइट्समुस्कान गुप्ता ने UPSC में 302वीं रैंक हासिल की.NCERT किताबें UPSC तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं.रुचिकर विषय चुनकर तैयारी करें.संजय कुमार/चंदौली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में मुगलसराय की बेटी मुस्कान गुप्ता ने इस बार 302वीं रैंक लाकर सफलता पाई है. इसको लेकर लोकल 18 से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने अपनी पढ़ाई से संबंधित कई बातों को साझा किया है. उन्होंने अपने सामाजिक विषय के चयन के बारे में बताया कि पहले इतिहास विषय से  उन्होंने तैयारी की थी. जिसमें उनको सफलता नहीं मिली थी. लेकिन विषय को बदलकर उन्होंने सामाजिक विषय को चुना. मुस्कान ने बताया कि प्रारंभिक दौर में कठिन तो जरूर है, लेकिन हमने इसे एक नया विषय के रूप में चुनौती के रूप में लेते हुए पढ़ाई शुरू की. जो धीरे-धीरे रोचक होने लगी.

एनसीईआरटी की किताब तैयारी के लिए महत्वपूर्ण

एनसीईआरटी किताब के बारे में मुस्कान ने बताया कि यह किताब काफी महत्वपूर्ण है. शुरू के दिनों से ही पढ़ते रहने पर आगे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, जो लोग इन किताबों को नहीं पढ़ते हैं. उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है. अपने कॉलेज के समय के बारे में उन्होंने बताया कि उन दिनों सिर्फ किताबें ही पढ़ती थी, जो कि मुख्य सिलेबस के लिए होती थी. इसके बाद के समय में यूपीएससी के लिए खास तैयारी की.

जिस विषय में मन लगे उसी से करें तैयारी

परीक्षा की तैयारी से संबंधित विषय बिंदु पर मुस्कान ने कहा कि पढ़ाई के दौरान जो विषय हमें काफी सहज  लगे, हमें उस विषय पर पकड़ बनानी चाहिए, जो काफी रोचक हो. उसको पढ़ने से व्यक्ति उबता नहीं है. बल्कि उसकी रोचकता बढ़ती है. परीक्षा देते समय ज्ञान की भी जांच होती है. ऐसे में जिस विषय से भी तैयारी करें वह आपके रोचक के अनुरूप होना चाहिए. अन्य छात्रों के लिए भी संदेश दिया कि किसी भी किताब को पढ़ने के साथ उन चीजों को पॉइंट वाइज नोट करें और समय-समय पर उस पर ध्यान जरूर दें.
Location :Chandauli,Uttar PradeshhomecareerUPSC की कैसे करें तैयारी? किस किताब से करें पढ़ाई? कौन से चुनें सब्जेक्ट्स?

Source link