Uttar Pradesh

UPPSC RO ARO Exam 2024: यूपी में कांस्टेबल के बाद अब RO/ ARO परीक्षा भी हुई रद्द, जानिए अब कब होगा एग्जाम



UPPSC RO ARO 2024 Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के चलते एक और भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई है. गौरतलब है कि हाल ही में पेपर लीक का आरोप लगने के बाद प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया था. अब सरकार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने की भी घोषणा कर दी है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट कर इस संबंध में ऐलान किया. उन्होंने बताया कि अब भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा, जोकि 6 माह के भीतर ही होगी. उन्होंने लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी.’

गौरतलब है कि कांस्टेबल भर्ती की तरह ही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 में भी पेपर लीक का आरोप लग रहा था. आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 11 फरवरी को कराया गया था. इसके बाद से ही अभ्यर्थी लगातार परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगा रहे थे, और इसे रद्द करने की मांग कर रहे थे. इसके बाद सरकार ने पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों से सबूत मंगाए थे. अब प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है और दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं. भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा भी यूपीपीएससी की ओर से जल्द ही की जाएगी.

KVS Teacher Recruitment 2024: केन्द्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा टीचर बनने का मौका, PGT, TGT, PRT समेत इन पदों पर भर्ती
.Tags: Sarkari Naukri, UPPSCFIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 19:00 IST



Source link

You Missed

मिश्री जैसा दिखने वाला ये सफेद टुकड़ा है घर का छोटा डॉक्टर, करे शर्तिया इलाज!
Uttar PradeshSep 23, 2025

माँ काली के इस मंदिर में भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, दर्शन मात्र से भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से मिलती है मुक्ति।

बरेली के कालीबाड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है नवरात्र…

Very heavy rains paralyse normal life in Kolkata; Metro, train services affected
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश ने सामान्य जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है; मेट्रो और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीलदह दक्षिणी सेक्शन में ट्रैक जलभराव के कारण ट्रेनों का…

Scroll to Top