Uttar Pradesh

UPPSC Result 2022 : यूपी पीसीएस 2021 मेन्स का रिजल्ट जारी, 1285 अभ्यर्थी हुए सफल



UPPSC Result 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (UPPSC PCS) 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा में कुल 1285 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबकि रिक्त पदों की संख्या 623 है. मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 से 27 मार्च 2022 तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में किया गया था. इसमें कुल 5957 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यूपी पीसीएस 2021 मेन्स का रिजल्ट अभ्यर्थी यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यूपी पीसीएस 2021 मेन्स का रिजल्ट प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय में सूचना पट्‌ट पर भी उपलब्ध है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कहा है कि मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी. यूपी पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को हुई थी. इसके लिए कुल छह लाख 91 हजार 173 रजिस्ट्रेशन हुए थे. जिसमें से 3,21,273 ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी.
इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट है हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन

आयोग ने कहा है कि परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक – कट आफ अंक की सूचनाएं परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के बाद जारी होंगे. इसलिए प्राप्तांक और कटऑफ अंकों के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत प्रार्थना पत्र प्रेषित न किए जाएं. वहीं, यूपी के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट यूपी सरकार द्वारा योजित विशेष अपील पर हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा. ये जानकारियां यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी जानकारी.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2022: आर्मी, दिल्ली पुलिस, डाक समेत इन विभागों में शुरू हैं भर्तियां, देखें टॉप 5 सरकारी नौकरियांSSC Exam 2022 : दिल्ली पुलिस, CAPF में SI भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन कब होगा जारी ? जानेंब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Exam result, Government jobs, UPPSCFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 18:57 IST



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top