Uttar Pradesh

UPPSC pcs Topper Success Story-government-teacher-Rakesh Chauhan becomes-deputy-jailer – News18 हिंदी



सुशील सिंह/मऊ: कहते हैं कि यदि व्यक्ति मेहनत करे तो सफलता निश्चित ही उसके कदम चूमती है. कुछ ऐसा ही मऊ जिले के घोसी तहसील के जमीन माछिल ग्राम के राकेश चौहान के साथ हुआ है. पिछले 10 साल से बेसिक शिक्षा विभाग में अनवरत सेवा देते हुए उन्‍होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की है. वह डिप्टी जेलर के पद पर चयनित हुए हैं. इस कामयाबी के लिए हर कोई राकेश चौहान की तारीफ कर रहा है.

राकेश चौहान ने बताया कि उनकी बुनियादी शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई है. बाद में वो अपने पिता के साथ मेरठ चले गए और वहीं से स्नातक की शिक्षा हासिल की. साथ ही बताया कि मेरठ के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमसीए किया है. उनका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा ही था, लेकिन परिवार की परिस्थितियों के कारण नौकरी ढूंढनी पड़ी. साल 2013 में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी मिली. इसके बाद परिषदीय विद्यालयों के नन्हे-मुन्नों को पढ़ाते हुए अपनी पढ़ाई के लिए भी समय निकाला और अब यूपी पीसीएस में कामयाबी मिली है.

नौकरी के साथ की तैयारी तो बने अधिकारीराकेश चौहान ने बताया कि मैंने बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाकर लोगों की सेवा करने का सपना देखा था, जोकि अब आकर पूरा होते हुए दिख रहा है. उन्होंने कहा कि परिषदीय अध्यापक और डिप्टी जेलर दोनों ही काम बहुत चुनौती पूर्ण हैं. एक काम में नन्हें-मुन्नों को (जो अभी तक समाज की मुख्य धारा में शामिल नहीं हैं) समाज से जोड़ना पड़ता है, तो वहीं जेलर समाज की मुख्य धारा से अलग हो चुके लोगों को वापस लेकर आता है.

.Tags: Local18, Mau news, Success Story, UPPSCFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 11:48 IST



Source link

You Missed

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top