Uttar Pradesh

UPPSC PCS Topper 2023: पिता चलाते हैं किराना की दुकान, बेटा पहले बना नायब तहसीलदार, अब यूपी पीसीएस में किया टॉप



UPPSC PCS Topper Siddharth Gupta Success Story: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 23 जनवरी को देर शाम पीसीएस 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें आयोग ने कुल 251 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया है. पीसीएस 2023 में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है. बता दें कि वह पहले से ही प्रदेश में नायब तहसीलदार पद पर पदस्थ हैं. इसके अलावा प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

बता दें कि टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता सहारनपुर जिले के देवबंद के रहने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने पीसीएस 2022 में भी 7वीं रैंक हासिल की थी. अप्रैल 2023 में उनका चयन नायब तहसीलदार पद के लिए हुआ था. लेकिन उन्होंने पीसीएस परीक्षा की तैयारी जारी रखी और दिन रात की कड़ी मेहनत से अब परीक्षा में टॉप किया.

किराना व्यापारी हैं पिताअमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार उनके पिता राजेश गुप्ता किराना की दुकान चलाते हैं. वहीं उनकी मां गृहिणी हैं. इसके अलावा उनकी एक बहन दिल्ली में कार्डियोलॉजिस्ट हैं और दूसरी बहन गृहिणी हैं. सिद्धार्थ ने देवबंद के दून वैली पब्लिक स्कूल से शुरूआती पढ़ाई की है. वहीं हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से फिजिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया है. ग्रेजुएशन के बाद ही उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी. अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने पीसीएस 2022 मं 7वीं रैंक हासिल कर ली. वहीं दूसरे प्रयास में पीसीएस में टॉप किया.

पिता का सपना किया पूरारिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए अफसर बनना चाहते थे. परीक्षा की तैयारी के लिए वह रोज 12 से 13 घंटे की पढ़ाई किया करते थे. नायब तहसीलदार के पद पर ज्वॉइन करने के बाद भी पूरी लगन के साथ वह तैयारी में जुटे रहे. काम के बाद बचे हुए समय में वह पढ़ाई किया करते थे. सिद्धार्थ अपने पिछले इंटरव्यूज में अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहते हैं कि सिविल सर्विस के सफर में मुश्किल परिस्थितियां तो आएंगी, लेकिन अगर आपका अफसर बनने का सपना है, देश की सेवा करनी है तो प्रेरित रहना होगा और तैयारी में जुटे रहना होगा, सफलता जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें-UPPSC PCS 2023: सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर, देखें टॉप 20 की पूरी लिस्टUPPSC: यूपी को मिले 41 डिप्टी कलेक्टर और 42 डीएसपी, देखें पद के साथ पूरी लिस्ट
.Tags: Sarkari Result, Success Story, UPPSCFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 24:05 IST



Source link

You Missed

Travel for Diwali, weddings cancelled; panic grips Indian H-1B holders amid Trump's visa fee hike
Top StoriesSep 20, 2025

दिवाली और शादियों के लिए यात्रा रद्द, ट्रंप के वीजा शुल्क में वृद्धि के बीच भारतीय H-1B धारकों में हड़कंप

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिका में रहने वाले भारतीयों में शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद हड़कंप मच गया…

MEA warns of 'humanitarian' fallout, urges US to address 'disruptions'
Top StoriesSep 20, 2025

MEA ने ‘मानवीय’ प्रभाव की चेतावनी दी, अमेरिका से ‘अस्थिरताओं’ का समाधान करने का आग्रह किया

तेलंगाना ने केंद्र में बीजेपी सरकार को ‘असफलता’ के लिए दोषी ठहराया तेलंगाना कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाया…

Scroll to Top