Uttar Pradesh

UPPSC PCS Result: NIT से की बीटेक की पढ़ाई, बचपन से पढ़ने में था होशियार, ऐसे हासिल की तीसरी रैंक 



UPPSC PCS Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में हरदोई के नबीपुरवा के रहने वाले सात्विक श्रीवास्तव (Satvik Srivastava) को तीसरा स्थान मिला है. उन्होंने पूरे जिले का मान बढ़ाया है. करीब रात लगभग 9:45 बजे इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में जश्न का माहौल हो गया. इनके पिता दस्तावेज लेखक हैं.

हरदोई जिले के धर्मशाला रोड पर स्थित नबीपुरवा निवासी सात्विक श्रीवास्तव को तीसरे प्रयास में बड़ी सफलता मिली है. घोषित किए गए रिजल्टों के मुताबिक उन्हें तीसरा स्थान मिला है. सात्विक पढ़ने में बचपन से ही होशियार रहे हैं. हाई स्कूल की परीक्षा शहर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वर्ष 2013 में 10 सीजीपीए के साथ पास की थी. इसी विद्यालय से वर्ष 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 94.8 फ़ीसदी अंकों के साथ पास की थी.

NIT से की बीटेक की पढ़ाईसात्विक श्रीवास्तव हरदोई से स्कूलिंग करने के बाद NIT जयपुर में उनका दाखिला हो गया. बीटेक से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सात्विक पीसीएस की तैयारी में लग गए थे. तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है. पिता जगदीश श्रीवास्तव शहर के रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज लेखक हैं जबकि मां चित्रा श्रीवास्तव ग्रहणी हैं. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं.

जितना धैर्यवान उतनी बड़ी सफलतासात्विक श्रीवास्तव कहते हैं कि माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें सफलता मिली है. वह कहते हैं कि लक्ष्य केंद्रित पढ़ाई से सफलता तय है. उनका कहना है की पीसीएस की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी काबिलियत पर भरोसा रखना चाहिए. इस परीक्षा में योग्यता के साथ-साथ धैर्य की भी परीक्षा होती है. जो जितना धैर्यवान है वह उतनी ज्यादा बड़ी सफलता हासिल कर सकता है.
.Tags: Sarkari Result, Success Story, UPPSCFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 04:58 IST



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top