Uttar Pradesh

UPPSC PCS Result 2023: किसान का बेटा बना डिप्‍टी कलेक्‍टर, सरकारी नौकरी में रहते की तैयारी, पीसीएस परीक्षा में पाया 10वां स्‍थान


UPPSC PCS Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा में माधव उपध्‍याय ने 10वां स्‍थान प्राप्‍त किया है. माधव के पिता हरिओम उपाध्याय किसान हैं और उन्‍होंने काफी मेहनत से माधव को पढ़ाया लिखाया. खास बात यह है कि माधव ने यह उपलब्धि सरकारी नौकरी करते हुए हासिल की है. माधव मूल रूप से कासगंज के कालानी सिढ़पुरा के निवासी हैं.

UPPSC PCS Result 2023: चौथी बार में मिली सफलताबता दें कि माधव वर्तमान में प्रयागराज में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और सरकारी नौकरी पाने के बाद भी वह लगातार सिविल सेवा की तैयारी में जुटे थे. उन्‍होंने एक दो नहीं पूरे चार बार यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा थी, जिसमें उन्‍हें तीन बार असफलता हाथ लगी, लेकिन उन्‍होंने हार नहीं मानी और अब चौथे प्रयास में टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.

UPPSC PCS Result 2023: कहां से हुई पढ़ाई लिखाई

माधव सिढ़पुरा के कलानी गांव के रहने वाले हैं जहां उनके पिता हरि ओम उपाध्‍याय खेती-किसानी करते हैं. बता दें कि माधव ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई एटा के नवोदय विद्यालय से की है. इससे आगे की पढ़ाई उन्‍होंने गंजडुंडवारा के पीजी कॉलेज से की है. यहीं से उन्‍होंने बीएससी किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे. माधव के परिवार में उनके अलावा उनके दो भाई हैं. बड़े भाई मोहित उपाध्याय सिढ़पुरा में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं और उनकी बहनें खुशबू और सुगंधी की शादी हो चुकी है.
.Tags: Govt Jobs, Jobs news, UPPSC, UPSC, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 13:15 IST



Source link

You Missed

Over 300 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्राफिक कंट्रोल पर तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा धीमी…

Scroll to Top