Uttar Pradesh

UPPSC PCS Exam: ये है उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा, जानें योग्यता, पेपर पैटर्न और पद



नई दिल्ली (UPPSC PCS Exam, UPPCS Jobs). हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) में शामिल होते हैं. ये परीक्षाएं केंद्र और राज्यों के स्तर पर होती हैं. इनमें सफल होकर उच्च पदों पर नौकरी करने का अवसर हासिल होता है (UPPCS Jobs). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग हर साल यूपी पीसीएस परीक्षा आयोजित करता है.
यूपी पीसीएस परीक्षा का पैटर्न (UPPSC PCS Exam Pattern) काफी हद तक यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तरह होता है. यूपीपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. तीनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन सरकारी नौकरी के लिए होता है. यह प्रतियोगी परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है (UP PCS Jobs).

यूपी पीएससी परीक्षा पैटर्नयूपी पीएससी पीसीएस परीक्षा के पहले चरण यानी प्रीलिम्स में 150 सवाल पूछे जाते हैं (UPPSC PCS Exam Pattern). इसमें प्रत्येक सही जवाब के लिए 1.33 अंक मिलता है और प्रत्येक गलत जवाब पर 0.45 काटे जाते हैं. वहीं प्रील‍िम्स के सेकेंड पेपर (CSAT) में प्रत्येक सही जवाब के लिए 2 अंक मिलते हैं और गलत जवाब के लिए 0.66 अंक काटे जाते हैं. सेकेंड पेपर में कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं.
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए योग्यतायूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग की तरफ से कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. सभी उम्मीदवारों को 21 से 40 वर्ष की आयु के बीच का होना जरूरी है. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए (UPPSC Eligibility).
इन पदों पर मिलती है सरकारी नौकरीउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग बोर्ड द्वारा होने वाली इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को निम्न पदों पर नौकरी मिलती है (UP PCS Jobs)-
1- असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफ रिसर्च (Assistant Prosecution Officer)2- ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (Block Education Officer)3- जिला आबकारी अध‍िकारी (District Excise Officer)4- आरटीओ अध‍िकारी (RTO Officer)5- एसडीएम (SDM)6- असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (Assistant Conservator Of Forest)7- रेंज फॉरेस्ट ऑफ‍िसर (Range Forest Officer)

नोट करें कुछ जरूरी बातें1- प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स पेपर) का पेपर- II एक क्वालिफाइंग पेपर होगा. इसमें न्यूनतम 33% अंक हासिल करने होंगे.2- उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों में उपस्थित होना अनिवार्य है.3- उम्मीदवारों की योग्यता प्रारंभिक परीक्षा के पेपर-1 में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:सिंगल मदर ने किया गजब संघर्ष, PCS टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुईं टीचर पूनम चौधरीरिक्शेवाले का बेटा बना IAS, बचपन में सुने ऐसे ताने, जानें गोविंद जायसवाल की कहानीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government job, UP Jobs, UPPSC, सरकारी नौकरीFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 15:23 IST



Source link

You Missed

Amit Shah to BJP workers
Top StoriesSep 18, 2025

Amit Shah to BJP workers

DEHRI-ON-SONE: Union Home Minister Amit Shah on Thursday asked BJP workers in Bihar to expose the INDIA bloc’s…

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top