नई दिल्ली. UPPSC PCS Bharti 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर है. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को पिछले तीन दिनों से सर्वर नहीं चलने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका आवेदन फॉर्म जमा है लेकिन वो ऑनलाइन फीस का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं.

बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग ने पहले ही अभ्यर्थियों को साफ कह दिया था कि लास्ट डेट का इंतजार ना करें, बल्कि समय रहते आवेदन कर लें. लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने लास्ट डेट का इंतजार किया और समय रहते आवेदन नहीं किया उनको अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हेल्प लाइन नंबर से भी नहीं मिली मददइस बारे में अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग के द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया था. लेकिन उससे भी मदद नहीं मिल सकी. पीसीएस भर्ती के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट सोमवार निर्धारित की गई थी. लेकिन शनिवार और रविवार होने के चलते एसबीआई का पोर्टल बंद था.

ईमेल बना सहाराहेल्प लाइन नंबर से मदद नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों ने आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल भेजा, जिसके बाद आयोग ने अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत नंबर पर संपर्क करके उनकी समस्याओं का निस्तारण किया. हालांकि इस सुविधा का लाभ बहुत अधिक अभ्यर्थी नहीं उठा सके.

24 घंटे में 20 हजार ओटीआरआयोग की वेबसाइट पर 24 घंटे में 20 हजार से अधिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) जारी किए गए हैं. 28 जनवरी की शाम ओटीआर की संख्या 1791554 थी, जो 29 जनवरी की शाम को बढ़कर 1813559 हो गई.

ये भी पढ़ें-UPSSSC PET Result 2023: यूपी पीईटी रिजल्ट घोषित, यहां जानें आगे क्या करना होगा आपको Pariksha Pe Charcha 2024: बिस्तर पर जाते ही 30 सेकंड में सो जाते हैं पीएम मोदी, बच्चों को दिए तनाव दूर करने के टिप्स
.Tags: Exam news, Job news, UPPSCFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 18:27 IST



Source link