Uttar Pradesh

UPPSC PCS 2021: लैब अटेंडेंट की बेटी बनी अफसर, बेटा है सिपाही, पढ़ें इनकी कहानी



UPPSC PCS 2021: यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित होने के बाद से ही देश के बहुत से घरों में दिवाली मन गई है. ऐसी ही खुशी मना रहा है झांसी की एक परिवार मना रहा है. झांसी की रहने वाली कामनी यूपी पीसीएस परीक्षा पास की है. अब उन्हें मेरठ में जिला पंचायत राज अधिकारी पद मिलेगा. कामनी ने ये परीक्षा दूसरी बार पास की है. उन्होंने 2017 में भी ये एग्जाम पास किया था, तब उन्होंने जालौन में जिला सेवायोजन अधिकारी के तौर पर जॉइनिंग की थी.
कामनी के पिता मेडिकल कॉलेज में लैब अटेंडेंटकामयाबी तो दुनिया में बहुत से लोग पाते हैं, लेकिन जो बच्चा अपने माता-पिता के प्रोफेशनल ओहदे से ऊंचा ओहदा पाता है, उसकी कामयाबी की खुशी ही अलग होती है. कामनी के पिता मेडिकल कॉलेज में लैब अटेंडेंट थे और मां गृहणी. कामनी अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनका छोटा भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं. छोटी बहन फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं.
शुरुआती शिक्षा झांसी के ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल से कामनी की शुरुआती शिक्षा झांसी के ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल से हुई. फिर झांसी से ही कंप्यूटर साइंस में बीटेक एवं बीआईईटी किया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 19 अक्टूबर को 678 पदों लिए रिजल्ट जारी किया. जिसमें कुल 627 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए है. इस रिजल्ट में टॉप 10 में दो लड़कियों ने जगह बनाई है. कट-ऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट जल्द जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…हरियाणा SSC में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाईजारी हुआ TSLPRB SI, कांस्टेबल का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेकब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education news, Government jobsFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 12:25 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

Scroll to Top