प्रयागराज. UPPSC PCS 2021 Final Result: यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर. यूपीपीएससी ने पीसीएस 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जारी नतीजों के अनुसार कुल 678 पदों के लिए 627 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. यूपी पीसीएस में पहले स्थान पर अतुल कुमार सिंह, दूसरे स्थान पर सौम्या मिश्रा और तीसरे स्थान पर अमनदीप चयनित हुए. दूसरे और तीसरे नंबर के टॉपर यूपी के प्रतापगढ़ से हैं.
रिजल्ट यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने जारी किया है. आयोग ने हाईकोर्ट से सिंगल बेंच के फैसले को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच रद्द किए जाने के बाद रिजल्ट जारी किया है. बता दें कि पीसीएस भर्ती में 5 फ़ीसदी पूर्व सैनिकों को आरक्षण को लेकर मामला हाईकोर्ट में लंबित था. फिलहाल यूपी पीसीएस 2021 की पूरी टॉपर्स लिस्ट नीचे दी जा रही है.

इससे पहले पीसीएस 2021 की भर्ती परीक्षा का विज्ञापन पिछले साल निकाला गया था. इस भर्ती परीक्षा में तकरीबन सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में साढ़े तीन लाख के करीब अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. जिनमें से प्रारंभिक परीक्षा में 5957 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.
वहीं मुख्य परीक्षा के बाद कमीशन ने मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था और इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया था. सितंबर महीने में इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया गया था.
ये भी पढ़ें-Bihar Civil Court Recruitment 2022: सिविल कोर्ट में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाईSuccess Story: रिक्शेवाले का बेटा बना IAS, बचपन में सुने ऐसे ताने, जानें गोविंद जायसवाल की कहानीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government jobs, Job, UPPSCFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 19:35 IST



Source link