Uttar Pradesh

UPPSC Exam Calendar 2024 : पीसीएस, RO, ARO, सिविल जज भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें तारीखें



UPPSC Exam Calendar 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2024-25 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को यूपीपीएससी कैलेंडर देखना चाहिए और उसी के अनुसार परीक्षा की रणनीति तैयार करनी चाहिए. आयोग ने अपनी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर 13 जनवरी को प्रकाशित किया है. कैलेंडर के अनुसार राज्य की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त राज्य अपर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 यानी पीसीएस प्रीलिम्स 17 मार्च 2024 को होगी. जबकि पीसीएस मेन्स परीक्षा 7 जुलाई को होगी.

यूपीपीएससी ने अपने सालाना परीक्षा कैलेंडर में अपर अधीनस्थ सेवाओं, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी, सिविल जज सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की तिथियों और परीक्षा तिथियों की जानकारी दी है. यूपीपीएससी का नया सालाना कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. यूपीपीएससी ने अपने पोर्टल पर परीक्षा कैलेंडर की पीडीएफ कॉपी अपलोड की है.

यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024-25

यूपीपीएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार असिस्टेंट टाउन प्लानर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 4 अप्रैल 2024 को होगी. जबकि एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी भर्ती 2023 के लिए टाइपिंग टेस्ट/शॉर्टहैंड टेस्ट 9 अप्रैल 2024 को होगा. इसके अलावा स्टाफ नर्स एलोपैथी मेन्स फेज-2 परीक्षा 24 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं, स्टाफ नर्स यूनानी/आयुर्वेदिक 2023 मेन्स परीक्षा नौ जून 2024 को होगी.

यूपीपीएससी पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन

यूपीपीएससी ने पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन 1 जनवरी को जारी किया था. इसके जरिए एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत विभिन्न पदों पर कुल 220 रिक्त पद भरे जाएंगे. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना है तो इससे 72 घंटे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा.

ये भी पढ़ेंDSSSB Vacancy: दिल्ली सरकार में नौकरी पाने का शानदार मौका, 5000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, अच्छी होगी मंथली सैलरीSarkari Naukri : राजस्थान में 25 साल बाद निकली 5934 पशु परिचर की भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी के गोल्डेन चांस

.Tags: Exam dates, Government jobs, UPPSCFIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 19:28 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top