अलीगढ़ : अलीगढ़ में यूपीपीसीएस का परिणाम आते ही सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के छात्रों में हर्ष का माहौल दिखा. अलीगढ़ में मालवीय पुस्तकालय में संचालित सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के पांच प्रतियोगी छात्रों ने स्थान बनाकर एक बार फिर से परचम लहराया है. गरीब छात्रों के लिए डॉ0 पंकज वर्मा द्वारा सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका कोचिंग की शुरुआत की गई थी. इस बार दो लड़कियों और तीन लड़कों ने परचम लहराया है.जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. पीसीएस-2022 के तहत मौजूद कुल 383 रिक्तियों के सापेक्ष 364 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर 19 प्रतियोगी छात्रों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया था. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी पांच सफल अभ्यार्थियों को उनके आगामी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता के लिए बधाई दी है.पीसीएस-2022 के परिणाम में हासिल की सफलतासिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका की शुरुआत 2018 में तहसील कोल में एसडीएम रहे डॉ0 पंकज वर्मा ने की थी, जो वर्तमान में महाराजगंज में एडीएम के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. विद्यार्थियों की सफलता पर डॉ0 पंकज वर्मा ने कहा है कि हालांकि इस बार बेहतर परिणाम प्राप्त नहीं हुए हैं, फिर भी जिन विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की हैं, उनको बधाई देते हुए उन्होंने कहा है कि वह और अधिक मेहनत से प्रतियोगी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे और आने वाले भविष्य में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे.मार्गदर्शिका से कर रहे थे तैयारीमार्गदर्शिका संचालक राजवीर सिंह ने बताया कि सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका की छात्रा कुंजलता ने प्रांतीय पुलिस सेवा में स्थान सुनिश्चित किया है. वहीं दीक्षा उपाध्याय ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के पद को प्राप्त किया है. सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका की देखरेख कर रहे रिंकू सहयोगी ने बताया है कि विश्वास दीक्षित, प्रतीक्षा कटारा, संदीप कुमार ने नायब तहसीलदार पद को प्राप्त कर सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका का नाम रोशन किया है.छात्रों को नि:शुल्क कराई जाती है तैयारीजानकारी देते हुए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कई वर्ष पूर्व अलीगढ़ में एसडीएम रहे डॉक्टर पंकज वर्मा द्वारा यहां निशुल्क बच्चों को शिक्षा देने का कार्य शुरू किया गया था. कुछ समय बाद एसडीएम पंकज वर्मा का तबादला हो गया लेकिन वह अपने स्थान पर कुछ ऐसे शिक्षक यहां तैनात कर गए थे. जिनके द्वारा अब मालवीय पुस्तकालय में छात्र छात्राओं को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराई जाती है. उसी का परिणाम है कि आज अलीगढ़ जिले के रहने वाले और यहां मालवीय पुस्तकालय में शिक्षा लेने वाले 5 छात्र छात्राओं ने यूपीएससी क्लियर कर जिले का नाम रोशन किया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 17:11 IST
Source link
PM Modi condoles death of veteran Assam journalist PG Baruah
GUWAHATI: Prafulla Govinda Baruah, a doyen of journalism in Assam, passed away on Sunday night due to age-related…

