Last Updated:May 16, 2025, 23:37 ISTUPHESC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है. इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवार सीधे इस लिंक uphesc.org के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.UPHESC Assistant Professor Answer Key जारी हो गई है.हाइलाइट्सUPHESC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी की.उम्मीदवार uphesc.org से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है.UPHESC Assistant Professor Answer Key 2025 Released: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या-51) की आंसर की जारी कर दी है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे यूपीएचईएससी की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 82,876 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uphesc.org/en के जरिए भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से आंसर की देख सकते हैं. यह लिखित परीक्षा प्रदेश के छह प्रमुख शहरों आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी के 52 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सम्पन्न हुई थी. आयोग ने आंसर की के साथ प्रश्न पुस्तिका (बुकलेट) भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि यदि उन्हें किसी उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप के अनुसार ही अपनी आपत्ति दर्ज करें.
आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को स्पष्ट और पठनीय साक्ष्य के साथ स्कैन की गई फाइल (PDF) अपलोड करनी होगी, जिसकी अधिकतम फाइल साइज़ 1 एमबी तक स्वीकार की जाएगी. इस संबंध में जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में साझा की गई है.
महत्वपूर्ण निर्देशकेवल ऑनलाइन माध्यम से ही आपत्ति दर्ज की जा सकती है.आपत्ति दर्ज करते समय उत्तर पुस्तिका और उत्तर कुंजी का संदर्भ अवश्य दें.असंगत, अस्पष्ट या अधूरी आपत्तियां अमान्य मानी जाएंगी.उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स देखकर और दिशानिर्देश पढ़कर समय पर आपत्तियां दर्ज करें.
UPHESC Assistant Professor Answer Key 2025 ऐसे करें डाउनलोडUPHESC की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.आंसर की चेक करें और इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…शिक्षा बोर्ड की गजब कहानी! छात्रा को पहले किया फेल, फिर कर दिया पास, जानें क्या है मामलाIIM के बाद अब इस MBA कॉलेज का खुलेगा दुबई में कैंपस, ऐसे मिलता है इसमें दाखिला, पढ़ें तमाम डिटेल
Munna Kumarपत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ेंपत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomecareerUPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर की आंसर की uphesc.org पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड