Uttar Pradesh

Up yogi sarkar record by administering two doses of corona vaccine to 3 crore people nodelsp



लखनऊ. पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर उत्तर प्रदेश ने बड़ा रिकॉर्ड (Record) कायम किया है. यूपी 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश भर में अब तक कुल 12 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का दावा किया गया है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 65 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 3 करोड़ लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वैक्सीनेशन को लेकर विशेष अभियान चलाते हुए इस ऐतिहासिक लक्ष्य को पाया है.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम योगी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश और टारगेट दे रहे थे. यही कारण है कि यूपी देश में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में आगे निकल गया. यूपी में तीन करोड़ लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं. बताया गया है कि राज्य के 12 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दे दी गई है.
देश ने पार किया 100 करोड़ वैक्सीन का आंकड़ाहाल ही में देश में 100 करोड़ कोरोना के टीके का डोज लगाए जाने का आंकड़ा जारी किया गया था. 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन का डोज लगाना सिर्फ पीएम मोदी और केंद्र सरकार के लिए ही नहीं बल्कि हर देशवासी के लिए एक सपने के सच होने वाला कमाल है. ये सिर्फ एक आंकड़ा ही नहीं है बल्कि आधुनिक विश्व में रच रहे एक नए अध्याय की शुरुआत है. तभी तो पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश की शुरुआत ही प्रचीन वेदों में लिखे एक वाक्य से की “कृतम में दक्षिणे हस्ते, जयो मे सव्य आहित:” यानि पूरे देश ने एक कर्तव्य का पालन किया और उसे बड़ी सफलता भी मिली. पीएम मोदी जानते हैं कि ये कितना असंभव सा दिखने वाला काम था जो हर भारतवासी जिसमें कोरोना योद्धआओं, देश के वैज्ञानिकों, उद्योगों, अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम पहियों की अथक कोशिशों ने संभव कर दिखाया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Scroll to Top