लखनऊ. उत्तर प्रदेश वालों को अब उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश के अलग अलग जिलों में फिर से काले बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. ये काले बादल यूपी वालों को भिगोने के लिए तैयार हैं. सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि बिजली गिरने को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई को यूपी के 7 जिलों में भारी बारिश होगी. इसके अलावा, 45 जिलों में बादलों के गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. बादलों के आवाजाही और बारिश से फिर यूपी का मौसम खुशनुमा बन जाएगा.
इन जिलों के लिए चेतावनीरविवार को यूपी के सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में अच्छी बारिश होगी. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. पूर्वांचल के सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में बिजली की गरज चमक की आवाज सुनाई देगी.
नोएडा-गाजियाबाद में क्या होगा
नोएडा, गाजियाबाद में भी बादलों की आवाजाही का दौर देखा जाएगा. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. बरेली, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती और मैनपुरी में बिजली गिर सकती है.
लखनऊ-अयोध्या में गर्मीप्रदेश की राजधानी लखनऊ के आज भी चिलचिलाती धूप गर्मी का अहसास कराएगी. सुबह से लखनऊ में आसमान साफ होगा और धूप की तीखी किरणें उमस भरी गर्मी बनकर सताएगी. अयोध्या में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी में भी आसमान साफ रहेगा. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अगले 2 से 3 दिनों तक अलग-अलग जिलों में बादलों के आवाजाही के बीच बारिश की संभावना दिख रही है. उम्मीद है 25 जुलाई के बाद फिर यूपी में अच्छी बारिश होगी.