Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम : यूपी में मॉन्थान चक्रवात मचाने वाला है गदर, इन जिलों में होगी भारी बारिश, 40 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में चक्रवात मोंथा का खतरा बरपायेगा: 17 जिलों में भारी बारिश, 30 जिलों में आकाशीय बिजली की गरजना

उत्तर प्रदेश में चक्रवात मोंथा का खतरा बरपायेगा. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. इस चक्रवात के कारण यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 30 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इसके अलावा झोंकेदार हवाएं भी यूपी में आज आफत बनेगी. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आस पास के जिलों में भारी बारिश होगी. वहीं बांदा, हमीरपुर, झांसी, महोबा, कानपुर, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी सहित 30 जिलों में आज आकाशीय बिजली की गरजना सुनाई देगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

आज और कल भारी बारिश का अलर्ट वहीं 31 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी. हालांकि 1 नवम्बर से इसका प्रभाव थोड़ा कम होगा. बताते चलें कि मोंथा चक्रवात के कारण बुधवार को वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर समेत कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर रूक रूक कर देखने को मिला. बारिश के कारण कई जिलों में तापमान भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है.

तापमान में आएगी कमी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 से 48 घण्टे में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. उसके बाद इसमें फिर इसमें थोड़ा उछाल भी आएगा.

लखनऊ में ऐसा होगा मौसम आईएमडी से मुताबिक, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मौसम करवट लेगा. यहां भी काले बादल छाएं रहेंगे और बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बात नोएडा की करें तो आज सुबह के समय यहां हल्का कोहरा भी दिखाई देगा. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

जनसामान्य की राय: इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी, लेकिन न हो खाना पूर्ति….एसआईआर को लेकर बोले मेरठ के लोग

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में एसआईआर को लागू करने का निर्णय प्रशंसनीय मेरठ : भारतीय चुनाव आयोग…

Customer Wins ₹30 Lakh in Bajaj Electronics’ Mega Festive Bumper Draw
Top StoriesOct 30, 2025

बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के महा त्यौहारी बंपर ड्रॉ में ग्राहक ने जीता ₹३० लाख।

हैदराबाद: भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर बाजाज इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने महंगे त्यौहारी बंपर ड्रॉ का विजेता घोषित किया,…

Scroll to Top