Uttar Pradesh

UP Weather: यूपी में मौसम ने ली करवट, आज से खूब सताएगी ठंड, रात में चलेगी शीत लहर, जानें अपने शहर का हाल



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्‍य में आज (मंगलवार) से ठंड बढ़ने जा रही है. इसके साथ यूपी में आज से हल्की शीत लहर भी दस्तक देगी. इस शीत लहर का लोगों को रात के वक्त एहसास होने लग जाएगा. यही नहीं, अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. जबकि प्रदेश के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अब बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. अब ठंड बढ़ेगी. तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जहां पिछले दिनों अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा था, तो वहीं अब 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस तक कई जिलों में जा सकता है.

अब कोहरे का दिखेगा असरमोहम्मद दानिश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. साथ ही बताया कि अब कोहरा भी बढ़ेगा. इसका रात और सुबह के वक्त ज्यादा असर देखने को मिलेगा.

ऐसा रहेगा आज आपके जिले का तापमानलखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, आज (14 नवंबर) को लखनऊ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

इसके अलावा बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

बहरहाल, लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अब लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. लोगों ने कंबल निकाल लिए हैं. सड़कों पर भी लोग स्वेटर और जैकेट में नजर आने लगे हैं. इसके अलावा मार्केट में भी सर्दी के कपड़े खरीदने वालों की तादाद बढ़ गई है. यही नहीं ब्लोअर और हीटर भी लोगों ने खरीदने शुरू कर दिए हैं.
.Tags: Foggy weather, UP cold wave, UP weather alert, Weather forecast, Weather newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 07:23 IST



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top