उत्तर प्रदेश में मानसूनी बादलों ने रुख बदल लिया है, जिससे पूरे प्रदेश में उमस और गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में लोग पसीने से तरबतर दिखे और रविवार 7 सितंबर को भी मौसम का यही तेवर जारी रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने साफ किया है कि अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन 10 सितंबर के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा और लोगों को राहत मिलेगी.
आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, 7, 8 और 9 सितंबर को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में रहेंगे. इसका मतलब है कि न तो भारी बारिश होगी और न ही बिजली गिरने का खतरा रहेगा. इस दौरान आसमान साफ या हल्के बादलों से घिरा रहेगा, लेकिन धूप और उमस लोगों की परेशानी बढ़ाएगी.
रविवार को मथुरा, अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, औरेया, जालौन, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जैसे जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहेंगे. इन जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में रविवार को गर्मी का तीसरे दर्जे का टॉर्चर देखने को मिलेगा. यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. पूरे दिन लोग पसीने से तरबतर और उमस से परेशान रहेंगे. नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम का मिजाज तल्ख रहेगा. अगले दो दिनों तक यहां किसी खास बदलाव के आसार नहीं हैं. आईएमडी के अनुसार, 10 सितंबर से बादल एक बार फिर यूपी की ओर लौटेंगे. इस दौरान पूर्वी यूपी के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है और इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. यानी 10 सितंबर से धीरे-धीरे राहत का दौर शुरू हो सकता है.
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 11 सितंबर से पूरे प्रदेश में बेहतर बारिश की संभावना है. यह सिलसिला 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान न सिर्फ किसानों को राहत मिलेगी बल्कि आम लोगों को भी उमस और गर्मी से निजात मिलेगी. अधिकतम तापमान में कमी आएगी और मौसम सुहावना हो जाएगा.

